भोपाल। सीएम हाउस में होने वाली विधायक दल की बैठक में सरकार की तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और योजनाओं की ब्रांडिंग को लेकर विधायकों से चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधायकों को चुनावी मंत्र दिया जाएगा. बैठक में विधायकों को आगामी छह माह का टास्क दिया जाएगा. साथ ही अपनी अपनी परफॉरर्मेंस को बेहतर करने को लेकर चेताया भी जाएगा.
विधायकों को मिलेंगे टास्क : दरअसल, पार्टी की आंतरिक रिपोर्ट में कई क्षेत्रों में कई विधायकों की स्थिति कमजोर बताई जा रही है. ऐसे में विधायकों को आगामी चुनाव को लेकर अभी से टास्क दिए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में पाटी की स्थिति को मजबूत किया जा सके. आदिवासी क्षेत्र में पेसा जारूकता अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश में पेसा एक्ट लागू किए जाने के बाद अब बीजेपी प्रदेश के सभी आदिवासी अंचलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए सभी विधायकों को बैठक में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
पेसा एक्ट पर जोर : राज्य सरकार पेसा एक्ट को लेकर सभी संबंधित कलेक्टरों को पहले ही जागरूक करने के निर्देश दे चुकी है. अब पार्टी विधायकों को भी इस काम में लगाएगी ताकि एक्ट की खूबियों को बताकर आदिवासी क्षेत्र में पार्टी को मजबूत किया जा सके. बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस की आगामी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी चर्चा की जाएगी.