भोपला। मध्यप्रदेश में कोरोना काल के बीच कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी भी जारी है. पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने स्कूल फीस, बिजली बिल, 3 महीने की ट्यूशन फीस, पानी बिल, प्रॉपर्टी टैक्स और रोड टैक्स माफ करने की मांग की है. पीसी शर्मा के इस बयान पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने पलटवार किया है.
पीसी शर्मा की मांग पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि टैक्स माफी की मांग करने वाले पीसी शर्मा राजनीति ना करें, वह खुद अपनी विधानसभा क्षेत्र में केवल तीन कटोरी अनाज लोगों को बांट रहे हैं.
वहीं विश्वास सारंग ने कहा कि आज जो एमपी में स्थिति बन रही है वह कमलनाथ सरकार के कारण बनी है, क्योंकि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने कोरोना को लेकर कोई तैयारी नहीं की थी. हम संकट से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. हर स्थान पर अस्पताल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. मजदूरों को लेकर भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. बीजेपी कोरोना वायरस से लड़ रही है और लोग राजनीति कर रहे है.