भोपाल। बीजेपी विधायक संजय पाठक आज बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, यहां संजय पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में खुद की जान को खतरा बताते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कल रात को जो घटना मेरे साथ घटित हुई है, उसके सबूत मैं समय आने पर दूंगा.
साथ ही उन्होंने इस घटना को प्रतिशोध की राजनीति बताया है. हालांकि संजय पाठक ने साफ नहीं किया कि आखिरकार उनके साथ क्या घटना घटी है, वहीं संजय पाठक ने सीएम हाउस जाने और मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.