ETV Bharat / state

Digvijay Singh ने किया राष्ट्रीय पाप, दिग्गी- जिन्ना के अवशेष- रामेश्वर शर्मा - targeted Digvijay Singh

अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर हमला बोल दिया. रामेश्वर ने इसे राष्ट्रीय पार्क बताते हुए दिग्विजय सिंह को सजा देने तक की मांग कर डाली.

Prahlad Patel-Digvijay Singh-Rameshwar Sharma
प्रहलाद पटेल-दिग्विजय सिंह-रामेश्वर शर्मा
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 9:13 PM IST

भोपाल/जबलपुर। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के कश्मीर मामले में 370 पर दिए गए बयान पर पलटवार भी शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने चारों ओर से दिग्विजय सिंह को घेरने की तैयारी कर ली है. लगातार दिग्विजय सिंह के खिलाफ हमले तेज हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बाद अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर हमला बोल दिया. रामेश्वर ने इसे राष्ट्रीय पार्क बताते हुए दिग्विजय सिंह को सजा देने तक की मांग कर डाली.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

दिग्विजय सिंह ने किया 'राष्ट्रीय पाप'

रामेश्वर ने कहा कि दिग्विजय सिंह पागल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी कि मां ने दूध नहीं पिलाया कि धारा 370 को लगा सके. कश्मीर से 370 हट गई है. पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराकर उसे भारत में मिलाएंगे. 'बाबरी मस्जिद' कांग्रेस नहीं बना पाएगी. अब सपना देखना बंद कर दें. पूरी कांग्रेस पर जनता ने कार्रवाई कर दी है. यह पूरी कांग्रेस पर सवाल है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जांच की मांग का समर्थन किया. यह दिग्विजय सिंह का राष्ट्रीय पाप है. कांग्रेस बाबरी मस्जिद नहीं बना पाएगी.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने साधा निशाना

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने निशाना साधा है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस तरह के बयान से संदेह होता है कि यह राजनीति नहीं बल्कि देश के खिलाफ षड्यंत्र रखने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह को यह सोचना चाहिए था कि हमारी कहीं अगर किसी भी बात से दुश्मन देश को फायदा होता है, तो यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है.

कश्मीर से धारा 370 हटना देश के लिए है शुभ संकेत

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कई सालों तक कश्मीर में धारा 370 लागू थी. जिसको लेकर वहां रहने वाले स्थाई नागरिक भी अपने आप को दुविधा में महसूस करते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर वहां के लोगों को स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार दिलवाया है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अभी हमारी लड़ाई पाकिस्तान के द्वारा कब्जे की गई जमीन को मुक्त करवाने की है. बावजूद इसके ऐसे समय पर दिग्विजय सिंह का इस तरह से बयान देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

यह हुआ था घटनाक्रम

पाकिस्तान पत्रकार शाहजेब जिलानी ने दिग्विजय से पूछा कि जब कभी भारत में सत्ता परिवर्तन होती है और मोदी सत्ता से जाते हैं, तो कश्मीर को लेकर भारत की आगे की रणनीति क्या होगी. दिग्विजय सिंह ने इसके उत्तर में कहा था कि समाज के लिए जो चीज सबसे ज्यादा खतरनाक है, वो है धार्मिक कट्टरवाद. चाहे वो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी भी धर्म से जुड़ी हुई हो.

क्या कहा था दिग्विजय सिंह ने

धार्मिक कट्टरवाद नफरत की तरफ ले जाती है, और नफरत से हिंसा होती है. उन्होंने आगे कहा कि जब कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया, तब लोकतांत्रिक मूल्यों का ध्यान नहीं रखा गया. सभी को बंद कर दिया गया, यह अत्यंत दुखद था. इसलिए जब हम सत्ता में वापस आते हैं, तो आर्टिकल 370 को वापस लाने के मुद्दे पर फिर से विचार करेंगे.

भोपाल/जबलपुर। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के कश्मीर मामले में 370 पर दिए गए बयान पर पलटवार भी शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने चारों ओर से दिग्विजय सिंह को घेरने की तैयारी कर ली है. लगातार दिग्विजय सिंह के खिलाफ हमले तेज हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बाद अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर हमला बोल दिया. रामेश्वर ने इसे राष्ट्रीय पार्क बताते हुए दिग्विजय सिंह को सजा देने तक की मांग कर डाली.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

दिग्विजय सिंह ने किया 'राष्ट्रीय पाप'

रामेश्वर ने कहा कि दिग्विजय सिंह पागल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी कि मां ने दूध नहीं पिलाया कि धारा 370 को लगा सके. कश्मीर से 370 हट गई है. पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराकर उसे भारत में मिलाएंगे. 'बाबरी मस्जिद' कांग्रेस नहीं बना पाएगी. अब सपना देखना बंद कर दें. पूरी कांग्रेस पर जनता ने कार्रवाई कर दी है. यह पूरी कांग्रेस पर सवाल है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जांच की मांग का समर्थन किया. यह दिग्विजय सिंह का राष्ट्रीय पाप है. कांग्रेस बाबरी मस्जिद नहीं बना पाएगी.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने साधा निशाना

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने निशाना साधा है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस तरह के बयान से संदेह होता है कि यह राजनीति नहीं बल्कि देश के खिलाफ षड्यंत्र रखने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह को यह सोचना चाहिए था कि हमारी कहीं अगर किसी भी बात से दुश्मन देश को फायदा होता है, तो यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है.

कश्मीर से धारा 370 हटना देश के लिए है शुभ संकेत

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कई सालों तक कश्मीर में धारा 370 लागू थी. जिसको लेकर वहां रहने वाले स्थाई नागरिक भी अपने आप को दुविधा में महसूस करते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर वहां के लोगों को स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार दिलवाया है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अभी हमारी लड़ाई पाकिस्तान के द्वारा कब्जे की गई जमीन को मुक्त करवाने की है. बावजूद इसके ऐसे समय पर दिग्विजय सिंह का इस तरह से बयान देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

यह हुआ था घटनाक्रम

पाकिस्तान पत्रकार शाहजेब जिलानी ने दिग्विजय से पूछा कि जब कभी भारत में सत्ता परिवर्तन होती है और मोदी सत्ता से जाते हैं, तो कश्मीर को लेकर भारत की आगे की रणनीति क्या होगी. दिग्विजय सिंह ने इसके उत्तर में कहा था कि समाज के लिए जो चीज सबसे ज्यादा खतरनाक है, वो है धार्मिक कट्टरवाद. चाहे वो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी भी धर्म से जुड़ी हुई हो.

क्या कहा था दिग्विजय सिंह ने

धार्मिक कट्टरवाद नफरत की तरफ ले जाती है, और नफरत से हिंसा होती है. उन्होंने आगे कहा कि जब कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया, तब लोकतांत्रिक मूल्यों का ध्यान नहीं रखा गया. सभी को बंद कर दिया गया, यह अत्यंत दुखद था. इसलिए जब हम सत्ता में वापस आते हैं, तो आर्टिकल 370 को वापस लाने के मुद्दे पर फिर से विचार करेंगे.

Last Updated : Jun 12, 2021, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.