भोपाल। सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 विवादों में घिर गई हैं. खरगोन के महेश्वर घाट पर शूटिंग के दौरान शिवलिंग पर तखत लगाने पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलमान की आड़ में कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मांग की है कि सरकार सलमान पर FIR दर्ज करे और उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई करे जो वहां मौजूद थे.
विधायक रामेश्वर शर्मा ने मांग की है कि सलमान खान सहित मौके पर मौजूद तमाम अधिकारियों पर FIR दर्ज की जाए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से हिंदू भावनाओं का अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सलमान ने शिवलिंग की पिंडी पर तखत लगाकर डांस किया है. उन्होंने कहा कि सलमान खान ने क्या कभी किसी मजार पर ऐसे तखत लगाकर शूटिंग की है. रामेश्वर शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरा हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा.
बीजेपी विधायक के बयान पर मंत्री जीतू पटवारी का पलटवार
वहीं इस मामले पर कांग्रेस सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग यूपी में होने वाली थी, लेकिन मध्यप्रदेश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम कमलनाथ ने सलमान से सहयोग मांगा था. अगर शूटिंग के दौरान कुछ गलतियां हुई हैं, तो उस पर चर्चा हो सकती है, लेकिन इस तरह की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. ये सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक तरीका है, जो ज्यादा दिन नहीं चलता है.