ETV Bharat / state

BJP Mission 2023: पन्ना प्रमुखों के जरिए चुनावी मैदान फतह करने की तैयारी, बढ़ेगा भाजपा में इनका कद

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा पन्ना प्रमुखों को अपना मुख्य हथियार बनाकर चुनावी मैदान फतह करना चाहती है. इसके लिए पार्टी का दावा है कि उसने प्रदेश में करीब चार लाख पन्ना प्रमुख बना लिए हैं. पार्टी पन्ना प्रमुखों का कद बढ़ाने की कवायद में जुटी हुई है. (BJP mission 2023) (MP Assembly election 2023)

BJP mission 2023
पन्ना प्रमुखों के जरिए चुनावी मैदान फतह करने की तैयारी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:49 PM IST

भोपाल। चुनावी मोड में आ चुकी बीजेपी का फोकस पूरी तरह से पन्ना प्रमुखों पर है. बूथ स्तर तक डीजिटल हो चुकी भाजपा में अब पन्ना प्रमुखों का कद बढ़ेगा. चुनाव के पहले पन्ना प्रमुखों की भूमिका को सशक्त रूप दिया जा सके इसके लिए पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि पन्ना प्रमुखों की भूमिका पार्टी के कार्यक्रम और केंद्र व राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं को पहुंचाने में बहुत ही अहम हैं. ये वोटर से सीधे जुड़कर उनका फीडबैक संगठन तक पहुंचाने में असरकारी होंगे.

पन्ना समितियों के गठन में तेजी लायेगी भाजपा : बीजेपी ने पिछले दो सालों में हुए उपचुनावों के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना समितियों का गठन भी शुरू किया है, लेकिन अभी ये समितियां पूरे प्रदेश में नहीं बन सकी हैं. अब चूंकि चुनाव अगले साल ही होने हैं, इसलिए संगठन इसे सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू करने में तेजी लाने का काम करेगा.

चार लाख पन्ना प्रमुख बनाए : पार्टी का दावा है को उसने चार लाख पन्ना प्रमुख बनाए हैं और बूथ अध्यक्षों को संगठन एप में यह सुविधा दी गई है कि वे अपने क्षेत्र के पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति कर उसे एप में दर्ज करने का काम करेंगे. इसके साथ ही पन्ना समितियों के गठन के काम में भी तेजी लाई जायेगी, ताकि समय पर संगठनात्मक फैसलों की जानकारी वोटर की जरूरत के हिसाब से वहां तक पहुंचाई जा सके.

BJP mission 2023
पन्ना प्रमुखों के जरिए चुनावी मैदान फतह करने की तैयारी

पार्टी सरकारी योजनाओं के जरिए फिर से जीतना चाहेगी 2023: बीजेपी केंद्र व राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों पर खासा फोकस कर रही है, इसलिए इसमें भी पन्ना प्रमुखों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का कहना है कि "हमारी पार्टी ने 65 हजार बूथों को डिजिटल किया और अब पन्ना प्रमुखों को और ताकवार बनाया जायेगा, पन्ना प्रमुख का काम जन जन तक पहुंचना है और जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुंचाने का काम पन्ना प्रमुख कर रहे हैं."

BJP Mission 2023: MP की 47 आदिवासी सीटों पर बीजेपी की नजर, थांदला में अजजा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

ये काम है पन्ना प्रमुख का : वोटर लिस्ट के एक पन्ने पर दर्ज तीस वोटर में से किसी एक को पार्टी पन्ना प्रमुख बनाती है, अब अगर पांच वोटर को एक परिवार मान लें तो हर पन्ने में छह परिवार हुए. इसमें हर परिवार से एक सदस्य शामिल कर पांच लोगों को पन्ना समिति बनाई जानी है. पन्ना प्रमुख ही इसका प्रमुख होगा. इनकी जिम्मेदारी अपने और पड़ोसी परिवारों से संपर्क कर पार्टी के लिए वोट बेस बना होता है. संगठन का मानना है कि पन्ना समितियां वोटिंग और वोट बेस, दोनों ही बढ़ाने में अहम हो सकती हैं. समिति के हर सदस्य को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह हर परिवार से कम से कम तीन वोटरों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करे. इससे पन्ने की जीत बूथ और बूथ की जीत विधानसभा सीट की जीत में बदलने में मदद करेगी. (BJP will win elections from Panna chiefs )(MP Mission 2023)(BJP mission 2023) (MP Assembly election 2023)

भोपाल। चुनावी मोड में आ चुकी बीजेपी का फोकस पूरी तरह से पन्ना प्रमुखों पर है. बूथ स्तर तक डीजिटल हो चुकी भाजपा में अब पन्ना प्रमुखों का कद बढ़ेगा. चुनाव के पहले पन्ना प्रमुखों की भूमिका को सशक्त रूप दिया जा सके इसके लिए पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि पन्ना प्रमुखों की भूमिका पार्टी के कार्यक्रम और केंद्र व राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं को पहुंचाने में बहुत ही अहम हैं. ये वोटर से सीधे जुड़कर उनका फीडबैक संगठन तक पहुंचाने में असरकारी होंगे.

पन्ना समितियों के गठन में तेजी लायेगी भाजपा : बीजेपी ने पिछले दो सालों में हुए उपचुनावों के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना समितियों का गठन भी शुरू किया है, लेकिन अभी ये समितियां पूरे प्रदेश में नहीं बन सकी हैं. अब चूंकि चुनाव अगले साल ही होने हैं, इसलिए संगठन इसे सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू करने में तेजी लाने का काम करेगा.

चार लाख पन्ना प्रमुख बनाए : पार्टी का दावा है को उसने चार लाख पन्ना प्रमुख बनाए हैं और बूथ अध्यक्षों को संगठन एप में यह सुविधा दी गई है कि वे अपने क्षेत्र के पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति कर उसे एप में दर्ज करने का काम करेंगे. इसके साथ ही पन्ना समितियों के गठन के काम में भी तेजी लाई जायेगी, ताकि समय पर संगठनात्मक फैसलों की जानकारी वोटर की जरूरत के हिसाब से वहां तक पहुंचाई जा सके.

BJP mission 2023
पन्ना प्रमुखों के जरिए चुनावी मैदान फतह करने की तैयारी

पार्टी सरकारी योजनाओं के जरिए फिर से जीतना चाहेगी 2023: बीजेपी केंद्र व राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों पर खासा फोकस कर रही है, इसलिए इसमें भी पन्ना प्रमुखों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का कहना है कि "हमारी पार्टी ने 65 हजार बूथों को डिजिटल किया और अब पन्ना प्रमुखों को और ताकवार बनाया जायेगा, पन्ना प्रमुख का काम जन जन तक पहुंचना है और जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुंचाने का काम पन्ना प्रमुख कर रहे हैं."

BJP Mission 2023: MP की 47 आदिवासी सीटों पर बीजेपी की नजर, थांदला में अजजा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

ये काम है पन्ना प्रमुख का : वोटर लिस्ट के एक पन्ने पर दर्ज तीस वोटर में से किसी एक को पार्टी पन्ना प्रमुख बनाती है, अब अगर पांच वोटर को एक परिवार मान लें तो हर पन्ने में छह परिवार हुए. इसमें हर परिवार से एक सदस्य शामिल कर पांच लोगों को पन्ना समिति बनाई जानी है. पन्ना प्रमुख ही इसका प्रमुख होगा. इनकी जिम्मेदारी अपने और पड़ोसी परिवारों से संपर्क कर पार्टी के लिए वोट बेस बना होता है. संगठन का मानना है कि पन्ना समितियां वोटिंग और वोट बेस, दोनों ही बढ़ाने में अहम हो सकती हैं. समिति के हर सदस्य को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह हर परिवार से कम से कम तीन वोटरों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करे. इससे पन्ने की जीत बूथ और बूथ की जीत विधानसभा सीट की जीत में बदलने में मदद करेगी. (BJP will win elections from Panna chiefs )(MP Mission 2023)(BJP mission 2023) (MP Assembly election 2023)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.