भोपालIभारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान इन दिनों जोर शोर से चल रहा है. जिसके चलते बीजेपी नेताओं पर टारगेट पूरा करने को लेकर चिंता बढ़ गई हैं. इसी कारण ही नेता अपने टारगेट को पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगते दिख रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी देश मे एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतर गये है,जिसमें मध्यप्रदेश के हर हिस्से से करीब 20 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं. जिसको लेकर सभी विधायकों, सांसदों, के अलावा सभी जिला अध्यक्ष, विस्तारक,और सदस्यता प्रभारी लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुये हैं.
हुजूर विधायक रामेसश्वर शर्मा का कहना है कि उन्हें 50 हजार का टारगेट मिला हैं,जिसमें उन्होंने अभी तक 41 हजार सदस्य बन लिए हैं. जिसके चलते अगले दो दिन में 9 हजार सदस्य बनाने का सबसे बड़ा लक्ष्य उनके सामने हैं.देखना यह है कि विधायक अपना टारगेट पूरा कर पाते है या नही.