ETV Bharat / state

'जयचंदों' के कारण हारे दमोह, बंगाल में नौटंकी जीत गई, राष्ट्रवादी हार गए- नरोत्तम मिश्रा - BJP lost due to infighting

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह उपचुनाव हारने पर कहा दमोह नहीं हारे हम इस बार लड़ाई अपनों से हारे हैं, अपने जय चंदों से हारे हैं.

narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : May 3, 2021, 12:16 PM IST

Updated : May 3, 2021, 12:28 PM IST

भोपाल। दमोह उपचुनाव में बीजेपी के खाते में आई हार के बाद अब बयानों का दौर शुरू हो गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दमोह उपचुनाव हम हारे नहीं है. हम इस बार लड़ाई 'जयचंदों' से हारे हैं. बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल में नौटंकी जीत गई, राष्ट्रवादी हार गए. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हड्डी जुड़ने का नया तरीका देखा गया. परिणाम आने के बाद दीदी खड़ी हो गईं.

'जयचंदों' के कारण हारे दमोह- नरोत्तम मिश्रा

दमोह परिणाम के बाद षड्यंत्रों और कार्य प्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत- केंद्रीय मंत्री

बंगाल में बीजेपी 3 से बढ़कर 78 हो गई

पश्चिम बंगाल के चुनाव में हार को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल में हम 3 से बढ़कर 78 हो गए. बीजेपी ने विजय का परचम फैलाया है. कोरोना के कारण मतदान कम हुआ. बीजेपी को संभाएं भी कम करनी पड़ी, लेकिन दीदी ने सभाएं की और जीत के बाद जश्न भी मना रहे हैं. बीजेपी का सभी राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है.

दमोह में जयचंद से हारे

दमोह उपचुनाव में हार को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दमोह की लड़ाई हम अपनों से हारें हैं. अपने जयचंदों की वजह से हार मिली है. हालांकि पार्टी के जयचंद कौन है, उनका गृहमंत्री ने नाम नहीं लिया. दमोह उपचुनाव जीतने पर कमलनाथ के बयान पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ का ध्यान वहां नहीं जहां देश से कांग्रेस साफ हो गई है.

भोपाल। दमोह उपचुनाव में बीजेपी के खाते में आई हार के बाद अब बयानों का दौर शुरू हो गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दमोह उपचुनाव हम हारे नहीं है. हम इस बार लड़ाई 'जयचंदों' से हारे हैं. बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल में नौटंकी जीत गई, राष्ट्रवादी हार गए. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हड्डी जुड़ने का नया तरीका देखा गया. परिणाम आने के बाद दीदी खड़ी हो गईं.

'जयचंदों' के कारण हारे दमोह- नरोत्तम मिश्रा

दमोह परिणाम के बाद षड्यंत्रों और कार्य प्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत- केंद्रीय मंत्री

बंगाल में बीजेपी 3 से बढ़कर 78 हो गई

पश्चिम बंगाल के चुनाव में हार को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल में हम 3 से बढ़कर 78 हो गए. बीजेपी ने विजय का परचम फैलाया है. कोरोना के कारण मतदान कम हुआ. बीजेपी को संभाएं भी कम करनी पड़ी, लेकिन दीदी ने सभाएं की और जीत के बाद जश्न भी मना रहे हैं. बीजेपी का सभी राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है.

दमोह में जयचंद से हारे

दमोह उपचुनाव में हार को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दमोह की लड़ाई हम अपनों से हारें हैं. अपने जयचंदों की वजह से हार मिली है. हालांकि पार्टी के जयचंद कौन है, उनका गृहमंत्री ने नाम नहीं लिया. दमोह उपचुनाव जीतने पर कमलनाथ के बयान पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ का ध्यान वहां नहीं जहां देश से कांग्रेस साफ हो गई है.

Last Updated : May 3, 2021, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.