भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी आक्रमक नजर आ रही है. देर रात हुई बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक के बाद सत्र के दौरान किन- किन मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष को घेरना है, उन पर रणनीति तैयार की गई. इस बैठक में बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी भी मौजूद रहे.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि आज सुबह कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होनी है. ये पुरानी परंपरा रही है कि, यदि कोई मुख्यमंत्री या मंत्री या विधायक का इस वर्ष में निधन हो गया हो तो उसे सबसे पहले श्रद्धांजलि दी जाती है. उसके बाद ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू की जाती है. पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद 5 दिन का ही वक्त बचेगा.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा सत्र कुछ अलग रहने वाला है. सरकार का 1 साल पूरा हो गया है. जबकि कमलनाथ सरकार ने एक भी वचन पूरा नहीं किया. प्रदेश की कमलनाथ सरकार किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी, कन्यादान की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हर फ्रंट पर फेल हुई है. सरकार की कोई भी की घोषणा अब तक पूरी नहीं हो पाई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, ये सभी मुद्दे हैं जिन्हें विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे पिछले 40 सालों से लगातार विधानसभा का सदस्य हैं. इतना छोटा सत्र तो चलो ठीक है, लेकिन इतना निराशाजनक कार्यकाल प्रदेश के गठन के बाद किसी भी सरकार का नहीं रहा होगा. विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की कोशिश होगी कि, इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगे और तैयार किए गए प्रश्नों को सत्र के दौरान उठाएं.
रेत बन गई सोना
उन्होंने कहा कि रेत अब प्रदेश में सोना हो चुकी है. रेत के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से गरीबों के मकान की कीमतें भी दोगुनी हो गई हैं. प्रदेश में रेत पर माफिया का राज चल रहा है रोज करोड़ों रुपए की कमाई हो रही है. ये काला धन राजनीति में भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
घर-घर बिक रही शराब
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में शराब की भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है कि कमलनाथ सरकार के द्वारा घर-घर में मदिरालय खोलने का काम किया जा रहा है. ये सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की दुकानों की बढ़ोतरी कर रही है. अब गली-गली में अहाते खोले जा रहे हैं.
ट्रांसपोर्ट के जरिए सरकार कर रही काली कमाई
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि उन्हें एक नया मुद्दा पता चला है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों ने उनसे मुलाकात के दौरान बताया कि, ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 12 सौ करोड़ रुपए सरकार ने जमा किए हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति ये बन रही है कि, मध्यप्रदेश से भ्रष्ट राज्य और कोई नहीं है.
.क्रॉस वोटिंग पर नेता प्रतिपक्ष ने दी सफाई
पिछले विधानसभा सत्र में बीजेपी के 2 विधायकों के ने खुले तौर पर कमलनाथ सरकार का समर्थन किया था. इस संबंध जब नेता प्रतिपक्ष से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने असफल कोशिश की थी. बीजेपी के सभी विधायक मुट्ठी और चट्टान की तरह एक साथ बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा काली कमाई के माध्यम से कुछ विधायकों को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है, लेकिन उनके विधायकों के द्वारा उसे हर बार नकार दिया जाता है.