भोपाल। पूर्व महापौर व बीजेपी नेता आलोक शर्मा का कहना है पूरे भोपाल में एक ही कानून के अनुसार कार्रवाई की जाए. भोपाल कलेक्टर ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें कि राजधानी भोपाल में नई सरकार के गठन के साथ ही नियमों का सख्ती से पालन करवाने की मुहिम शुरू हो गई है. जहां एक और लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई चालू की गई है. इसके साथ ही खुले रूप से मांस और मछली बेचने पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है.
देर रात तक क्यों खुलती हैं दुकानें : अब पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने पुराने शहर में देर रात तक दुकानों के खुलने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से राजधानी भोपाल में नाइट कल्चर बढ़ता जा रहा है और देर रात तक सड़कों पर घूमने की वजह से बच्चे बिगड़ रहे हैं. कई माता-पिता मुझे इसकी शिकायत कर चुके हैं. उनका कहना है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. प्रदेश में गुमास्ता एक्ट लागू है. इस एक्ट को लागू करने को लेकर जहां कुछ कमी रह गई थी और जिसका इम्प्लीमेंट नहीं हो पा रहा है. बीच में 15 महीने में कांग्रेस की सरकार आई थी और दुर्घटनावश कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गए थे और उनके इशारे पर और पुराने भोपाल में कांग्रेस विधायक के इशारे पर कानून का सही ढंग से पालन नहीं हो पा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा : ज्ञापन में कहा गया है कि राजधानी में ही दो कानून चल रहे हैं जहां एक और न्यू मार्केट है जो शहर का ह्रदय स्थल है. सराफा बाजार है या अन्य बाजार हैं. सभी जगहों पर गुमास्ता एक्ट का पालन हो रहा है. वहीं दूसरी और पुराने भोपाल के काजी कैंप, बुधवारा, इतवारा, लक्ष्मी टॉकीज, इमामी गेट के मार्केट है. क्या ये पाकिस्तान में आते हैं. ये बाजार 24 घंटे खुले रहते हैं. कलेक्टर भोपाल को ज्ञापन दिया है. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है. शहर में कुछ दुकानें रात को संचालित हो रही हैं. इस बारे में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.