भोपाल। प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच आज बीजेपी कार्यालय का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि इस घटना में उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. जिसके चलते वे हबीबगंज थाने पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
हालांकि सीएसपी ने बीजेपी नेताओं को कार्रवाई का आश्वसान दिया है. वहीं डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि घायलों का मेडिकल कराया जाएगा. उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.आरोपियों की पहचान घटना स्थल पर हुई वीडियोग्राफी के जरिए होगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें बीजेपी ऑफिस के सामने कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता जमा हो गए. बिगड़ते हालातों को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों ही पार्टियों के के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हालांकि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां भी हुईं हैं.