भोपाल/मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय बुधवार दोपहर बाद महावन क्षेत्र के गुरु शरणानंद महाराज के रमणरेती आश्रम पहुंचे. महाराज जी का आशीर्वाद लेने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर उन्होंने कहा- टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस ने मिलकर भाजपा को हराया. लेकिन भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा और वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश में चुनाव प्रचार करता नजर आऊंगा.
love jihad सॉफ्ट स्टेट बना MP! कड़े कानून भी बेकार, लगातार बढ़ रहे हैं मामले, पुलिस भी नाकाम
कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे गोकुल
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहां पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. पिछली विधानसभा में केवल 3 सीटें थीं आज 77 सीटें भाजपा जीत चुकी है. वोट प्रतिशत भी बढ़कर भाजपा का 33 फीसदी रहा है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस ने मिलकर विधानसभा चुनाव में हाथ मिलाया और भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ने से रोका है. आगे भारतीय जनता पार्टी और अच्छा प्रदर्शन करेगी. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.