भोपाल। कमलनाथ सरकार को सत्ता से बेदखल कर चौथी बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने वाले शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर रात मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद चार दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है. इस दौरान विधानसभा में शिवराज सरकार को बहुमत साबित करना है, जिसके चलते बीजेपी ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है. बहुमत साबित करने के दौरान सदन में मौजूद सभी विधायक अपना वोट देंगे.
![BJP issues whip to MLAs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6523936_letter.jpg)
एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है, ऐसे में शिवराज सरकार ने चार दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है. ऐसे में सदन में सभी विधायकों को मास्क और सेनेटाइजर के साथ आना होगा. इसके अलावा सदन में उन्हें एक-एक मीटर की दूरी पर बैठना होगा. पिछले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में सियासी उथल-पुथल मचा रहा. जो कमलनाथ सरकार की विदाई के साथ ही शांत हो गया.