ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव में सभी 28 सीटें जीतेगी बीजेपी, कार्यकर्ता की मेहनत होगी सफल : वीडी शर्मा - bhopal news

इंदौर में कंप्यूटर बाबा के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है, जिसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सही ठहराया है. वहीं उन्होंने एग्जिट पोल के संबंध में कहा कि, '28 की 28 सीटें बीजेपी जीतेगी.'

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 5:26 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार लगातार कब्जा और अतिक्रमण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर में भी कंप्यूटर बाबा के आश्रम को तोड़ा गया, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. इस कार्रवाई को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा, 'कंप्यूटर बाबा के अवैध कब्जे पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई है. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब सत्ता का दुरुपयोग कर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का काम दिग्विजय सिंह के इशारे पर किया गया था. यह बीजेपी की सरकार है. यहां अवैध कब्जे करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.'

वीडी शर्मा ने कुल 28 सीट जीतने का किया दावा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'कंप्यूटर बाबा ने गौशाला की जमीन पर कब्जा किया था. इसलिए गौशाला की जमीन से कब्जा खाली करवाया गया है, अब जहां गौशाला ही बनेगी.' साथ ही एग्जिट पोल के नतीजों पर वीडी शर्मा ने कहा, 'सरकार बची भी रहेगी और सरकार सशक्त भी होगी. एग्जिट पोल बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है और हम 28 की 28 सीट जीतेंगे.'

28 की 28 सीटें जीतेगी BJP: वीडी शर्मा

प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित होंगे, जिसमें बीजेपी को 16 से 18 सीटें मिलती नजर आ रही है. इसी संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि, 'इंतजार करें इंतजार, जनता ही चुनाव लड़ रही थी. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आ रहे हैं और हम 28 की 28 सीटें जीत रहे हैं.' उन्होंने 'कमलनाथ आ रहे, शिवराज जा रहे' वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, 'वो तो 15 तारीख को भी शपथ ले रहे थे. उसके बाद भी शपथ ले रहे थे. इस प्रकार मन के लड्डू खाने से संतुष्ट हो रहे हैं, तो होते रहें.'

वीडी शर्मा ने उपचुनाव में सिंधिया के जादू नहीं चलने पर कहा, 'भाजपा में संगठन का जादू चलता है, ये कैडर बेस और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ता जमीन पर काम करता है, ये कठिन चुनाव था जो हमारे लिए सामान्य नहीं था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जो भूमिका निभाई है, उसकी सरहाना करते हुए हम चुनाव जीत रहे हैं.'

बता दें, प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा पेश कर रही है. एग्जिट पोल आने के बाद जहां बीजेपी अपनी जीत के दावे कर रही है, तो वहीं कांग्रेस नेता भी बंपर मतदान को लेकर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

पढ़े: बीजेपी अध्यक्ष का दावा, सभी 28 सीटों पर होगी जीत, आरिफ मसूद की हरकत पर कांग्रेस करे रुख साफ

आंदोलन करेगी कांग्रेस

इंदौर विधानसभी 1 से विधायक और कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय शुक्ला ने कहा, बीजेपी सरकार लगातार ऐसे लोगों को निशाना बना रही है, जो बीजेपी के विरोध में काम कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर कार्रवाई हुई और अब कंप्यूटर बाबा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. संजय शुक्ला ने कहा कि, अब कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में आंदोलन करेगी.

संजय शुक्ला ने कहा, आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रही, तो कांग्रेस विधायक खुलकर बीजेपी का विरोध करेंगे. एक तरफ तो बीजेपी साधु-संतों के सम्मान की बात करती है और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवा रही है. वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर बुलडोजल चला दिया गया. उन्हें बिना किसी कारण के जेल भेज दिया गया. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि, वे कंप्यूटर बाबा से मिलने जेल जाएंगे और उन्हें छुड़ाने का प्रयास करेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार लगातार कब्जा और अतिक्रमण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर में भी कंप्यूटर बाबा के आश्रम को तोड़ा गया, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. इस कार्रवाई को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा, 'कंप्यूटर बाबा के अवैध कब्जे पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई है. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब सत्ता का दुरुपयोग कर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का काम दिग्विजय सिंह के इशारे पर किया गया था. यह बीजेपी की सरकार है. यहां अवैध कब्जे करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.'

वीडी शर्मा ने कुल 28 सीट जीतने का किया दावा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'कंप्यूटर बाबा ने गौशाला की जमीन पर कब्जा किया था. इसलिए गौशाला की जमीन से कब्जा खाली करवाया गया है, अब जहां गौशाला ही बनेगी.' साथ ही एग्जिट पोल के नतीजों पर वीडी शर्मा ने कहा, 'सरकार बची भी रहेगी और सरकार सशक्त भी होगी. एग्जिट पोल बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है और हम 28 की 28 सीट जीतेंगे.'

28 की 28 सीटें जीतेगी BJP: वीडी शर्मा

प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित होंगे, जिसमें बीजेपी को 16 से 18 सीटें मिलती नजर आ रही है. इसी संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि, 'इंतजार करें इंतजार, जनता ही चुनाव लड़ रही थी. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आ रहे हैं और हम 28 की 28 सीटें जीत रहे हैं.' उन्होंने 'कमलनाथ आ रहे, शिवराज जा रहे' वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, 'वो तो 15 तारीख को भी शपथ ले रहे थे. उसके बाद भी शपथ ले रहे थे. इस प्रकार मन के लड्डू खाने से संतुष्ट हो रहे हैं, तो होते रहें.'

वीडी शर्मा ने उपचुनाव में सिंधिया के जादू नहीं चलने पर कहा, 'भाजपा में संगठन का जादू चलता है, ये कैडर बेस और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ता जमीन पर काम करता है, ये कठिन चुनाव था जो हमारे लिए सामान्य नहीं था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जो भूमिका निभाई है, उसकी सरहाना करते हुए हम चुनाव जीत रहे हैं.'

बता दें, प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा पेश कर रही है. एग्जिट पोल आने के बाद जहां बीजेपी अपनी जीत के दावे कर रही है, तो वहीं कांग्रेस नेता भी बंपर मतदान को लेकर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

पढ़े: बीजेपी अध्यक्ष का दावा, सभी 28 सीटों पर होगी जीत, आरिफ मसूद की हरकत पर कांग्रेस करे रुख साफ

आंदोलन करेगी कांग्रेस

इंदौर विधानसभी 1 से विधायक और कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय शुक्ला ने कहा, बीजेपी सरकार लगातार ऐसे लोगों को निशाना बना रही है, जो बीजेपी के विरोध में काम कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर कार्रवाई हुई और अब कंप्यूटर बाबा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. संजय शुक्ला ने कहा कि, अब कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में आंदोलन करेगी.

संजय शुक्ला ने कहा, आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रही, तो कांग्रेस विधायक खुलकर बीजेपी का विरोध करेंगे. एक तरफ तो बीजेपी साधु-संतों के सम्मान की बात करती है और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवा रही है. वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर बुलडोजल चला दिया गया. उन्हें बिना किसी कारण के जेल भेज दिया गया. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि, वे कंप्यूटर बाबा से मिलने जेल जाएंगे और उन्हें छुड़ाने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.