भोपाल। जिले के नजीराबाद मंडल में गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया, जिसके अंतर्गत बीजेपी द्वारा पंचायत भवन प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित किए गए. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण कर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु होने की कामना की. बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सक्सेना, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह सोलंकी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सिंह मीणा, महामंत्री अवध नारायण मीणा, महामंत्री सुनील मेहर, सरपंच कृष्ण गोपाल सोनी, जनपद सदस्य सर्जन गौर, बंसी लाल मालवीय सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.