भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए विवादित बयान पर बीजेपी के किनारा करने को लेकर प्रदेश सरकार के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने जमकर हमला बोला है. उनका है कि इससे बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ गया है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है.
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबां में झांककर देखे और बताए कि उनके कितने नेताओं ने विवादित बयानों को लेकर माफी मांगी है. साथ ही उनका कहना है कि कांग्रेस अपने विचार अपने पास रखे. राहुल कोठारी ने बताया कि बीजेपी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर मंथन कर रही है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनावी दौरे के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को सबसे बड़ा देशभक्त बताया था.
बता दें कि पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए साध्वी के विवादित बयान पर कड़ी निंदा की है. साथ ही साध्वी प्रज्ञा पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी. उनका कहना है कि देश जिन्हें राष्ट्रपिता कहता है, उनके हत्यारों को देशभक्त बोलना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पहले साध्वी महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त कहती हैं, उसके बाद पार्टी इस पर अफसोस जताती है.