भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में ये उपचुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है, एक तरफ जहां सिंधिया शिवराज समेत कांग्रेस के बागियों की किस्मत का फैसला होना है, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. गद्दार और वफादार की लड़ाई अब बदजुबानी से होते हुए ईवीएम तक पहुंच गई है. इतना ही नहीं दोनों ही दल एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. कमलनाथ, पीसी शर्मा और दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर सरकार में बने रहने के लिए हर कथकंडा अपनाने का आरोप लगाया, तो बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा, ''जब कांग्रेस जीतती है तो EVM (Electronic voting machine) सही, जब हारती है तो गलत''
जहां तक बात ईवीएम की है तो इसको लेकर देश की राजनीति में चुनाव के वक्त सवाल उठते ही रहे हैं. साल 2014 में केंद्र में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे. अब मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के बाद और मतगणना से पहले कांग्रेस-बीजेपी के बीच ईवीएम को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सबसे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मतदान के दिन ईवीएम को लेकर ट्वीट करते हुए शक जताया, जिसके बाद पलटवार करने में बीजेपी ने भी देर नहीं लगाई.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर ईवीएम पर उठाए थे सवाल
दिग्विजय सिंह ने तीन नवंबर को ट्वीट करते हुए लिखा, ''तकनीकी युग में विकसित देश EVM पर भरोसा नहीं करते पर भारत व कुछ छोटे देशों में EVM से चुनाव होते हैं. विकसित देश क्यों नहीं कराते? क्योंकि उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है. क्यों? क्योंकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है. मीडिया से बात करते वक्त ईवीएम के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मैं इस मामले पर आज से नहीं बल्कि 2003 से सवाल उठा रहा हूं.''
पढ़ेंःदिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, EVM पर भी उठाए सवाल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस द्वारा प्रशासन और ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर तंज कसते हुए कहा था, ''जब जब कांग्रेस सवाल उठाती है, तब यह समझ जाइए कि कांग्रेस हारने वाली है. जब कोई मुद्दा नहीं बचता तब कांग्रेस सवाल उठाना शुरू कर देती है. क्योंकि जब उनकी जीत होती है, तो ईवीएम सही हो जाती है और जब हारते हैं तो ईवीएम खराब हो जाती है.''
जौरा कांग्रेस प्रत्याशी ने दायर की थी याचिका
भिंड के जौरा विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर 2020 को उपचुनाव के मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय ने हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में एक याचिका दायर की थी. कांग्रेस प्रत्याशी ने 16 ऐसे मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराए जाने की मांग की है, जहां बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग होने का अंदेशा था. कांग्रेस प्रत्याशी के अधिवक्ता राजीव शर्मा ने प्रदेश के चीफ जस्टिस संजय यादव को पत्र लिखकर अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी, जिसके बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस ने इस मांग को खारिज कर दिया. चीफ जस्टिस का कहना है कि इलेक्शन पिटीशन को नियमित सुनवाई में ही सुना जाएगा, जो संभवत 9 नवंबर 2020 को होगी.
पढ़ेंःहाईकोर्ट ने खारिज की कांग्रेस उम्मीदवार की मांग, बूथ कैप्चरिंग को लेकर लगाई थी याचिका
मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने की थी शिकायत
मतदान से पहले ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए थे. 25 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी, चुनाव प्रेक्षक को लिखित में ईवीएम को लेकर शिकायत भी की थी.
EVM पर ईटीवी भारत से क्या बोले थे नरेंद्र सिंह तोमर
मतदान के दिन दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर उठाए सवालों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया था. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बात करते वक्त कहा था, ''अगर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ईवीएम पर सवाल खड़े करने लगे तो समझ जाना चाहिए कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है.''
पढ़ेंःदिग्विजय सिंह के EVM पर सवाल उठाए जाने पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर, कहा- कांग्रेस ने स्वीकार की हार
ईवीएम के सवाल पर CM शिवराज का जवाब
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है. यह वही EVM है, जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए. तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारंभ कर दिया है.''
-
कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है। pic.twitter.com/U62LgLHbfW
">कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 3, 2020
यह वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है। pic.twitter.com/U62LgLHbfWकांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 3, 2020
यह वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है। pic.twitter.com/U62LgLHbfW
बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर पलटवार
इसके अलावा बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी कांग्रेस की ईवीएम पॉलिटिक्स पर जवाब देते हुए कहा था, ''कांग्रेस को बीजेपी की जीत का आभास हो गया है. इसलिए अब कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठा रही है.''
पढ़ेंःदिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, तो बीजेपी ने कहा- कांग्रेस को हुआ हार का आभास
मतगणना से पहले कमलनाथ की अधिकारियों को चेतावनी
मतगणना से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है. कमलनाथ का कहना है, ''कर्मचारी अधिकारी राजनीतिक संरक्षण के लिए चुनाव प्रभावित कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि राजनीतिक संरक्षण कभी स्थाई नहीं होता है.''
पढ़ेंःपूर्व सीएम की कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी, 'राजनीतिक संरक्षण कभी स्थाई नहीं होता'
मतगणना से तीन दिन पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप
मतगणना से तीन दिन पहले कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पीसी शर्मा ने कहा है, ''बीजेपी जहां हार रही है, वहां सौदेबाजी कर रही है, सौदेबाजी करने का काम मंत्री भूपेंद्र सिंह कर रहे हैं.''