ETV Bharat / state

आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद दावेदार सक्रिय, ये हैं संभावित उम्मीदवार - बीजेपी विधायक कृष्णा गौर

नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में महापौर पद की उम्मीदवारी के लिए महिला दावेदारों की संख्या सीमित है.

BJP and Congress
बीजेपी और कांग्रेस
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 11:06 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं. भोपाल नगर निगम सीट महिला ओबीसी होने के साथ ही कई पुरुष दावेदारों के चेहरे मुरझा गए हैं. महापौर के चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता तैयारियों में जुटे थे. उधर महिला ओबीसी सीट होने के बाद दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं. हालांकि बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में दावेदारों की संख्या कम है.

बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों ने संभाला मोर्चा

बीजेपी में महापौर पद की कई महिला दावेदार

महिला ओबीसी आरक्षण होने के बाद बीजेपी में महापौर पद के दावेदार सक्रिय हो गए हैं. गोविंदपुरा से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर का नाम भी दावेदारों में शामिल है. कृष्णा गौर पहले भी भोपाल महापौर रह चुकी है, लेकिन पार्टी संगठन साफ कर चुका है कि महापौर पद पर किसी विधायक को चुनाव मैदान में नहीं उतारा जाएगा. हालांकि इंदौर महापौर मालिनी गौड़ विधायक भी हैं, लिहाजा इस मामले में आने वाला समय तय करेगा. दावेदारों में एक मजबूत नाम बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय का भी है. 1999 में राजो मालवीय विभा पटेल के मुकाबले चुनाव लड़ चुकी है.

इसके अलावा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष उपमा राय भी दावेदारी कर रही हैं. वहीं सीनियर पार्षद तुलसा वर्मा और सीमा सक्सेना भी महापौर पद के लिए दावेदारी जता रही हैं. हालांकि पार्टी नेताओं के मुताबिक उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला पार्टी संगठन करेगा.

बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में दावेदारों की संख्या कम

बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में महापौर पद की उम्मीदवारी के लिए महिला दावेदारों की संख्या सीमित है. ओबीसी महिला होने के बाद कांग्रेस में विभा पटेल को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. विभा पटेल पहले भी भोपाल महापौर रह चुकी हैं. इसके अलावा संतोष कंसाना भी दावेदारी जता रही हैं. उधर कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी संगठन स्तर पर तय किया जाएगा.आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. दिन पर दिन यह कशमकश और तेज होती दिखाई देगी.

  • जबलपुर से संभावित महापौर उम्मीदवार

भाजपा से कमलेश अग्रवाल,राजेश मिश्रा, डॉ जितेंद्र जामदार,अश्वनी परांजपे,सुमित्रा वाल्मिकी

कांग्रेस से सौरभ शर्मा,जगत बहादुर अन्नू,गौरव भनोट, राजेश सोनकर,केवल कृष्ण आहूजा,अंजू सिंह,अनुभा शर्मा,गीता शरद तिवारी,तेज भगत

  • इंदौर संभावित महापौर उम्मीदवार

भाजपा से रमेश मेंदोला, सुदर्शन गुप्ता कृष्ण मुरारी मोघे गोपी नेमा और मधु वर्मा उम्मीदवार
कांग्रेस से जीतू पटवारी,संजय शुक्ला विनय बाकलीवाल, छोटे यादव

  • सतना संभावित महापौर उम्मीदवार
    भाजपा से योगेश ताम्रकार, लक्ष्मी यादव,अनिल जयसवाल
    कांग्रेस मकसूद अहमद, रविंद्र सिंह शेठी, रश्मि पटेल
  • देवास संभावित महापौर उम्मीदवार

भाजपा से पूजा रवि जैन,पूर्णिमा राजीव खंडेलवाल

कांग्रेस से कविता मनोज राजानी,रेखा वर्मा

  • ग्वालियर संभावित महापौर उम्मीदवार

बीजेपी से माया सिंह, सुमन शर्मा, समीक्षा गुप्ता, खुशबु गुप्ता
कांग्रेस से रश्मि पवार शर्मा, राजेश अशोक सिंह, शोभा सतीश सिकरवार, रीमा देवेंद्र शर्मा

  • रतलाम संभावित महापौर उम्मीदवार

भाजपा से दिनेश पोरवाल, अशोक पोरवाल, प्रवीण सोनी, सूरज जाट
कांग्रेस से राजीव रावत, प्रकाश प्रभु राठौड़

  • उज्जैन संभावित महापौर उम्मीदवार


बीजेपी से दिनेश जाटवा,सुरेश गिरी,जयप्रकाश जुनवाल, डॉक्टर प्रभु लाल जटवा, मुकेश टटवाल, ममता बैंडवाल,मीना जुनवाल, शीला मरमट

कांग्रेस से सुरेंद्र मरमट, कमल चौहान, जितेंद्र गोयल, दीपक मेहरा, बंदना मिमरोट, जयसी बोरसी , रीता सरवन

  • कटनी संभावित महापौर उम्मीदवार

बीजेपी से अलका जैन, किरण सोगानी, रुकमणी वर्मन, आशा कोहली, गीता गुप्ता, भावना सिंह,अपर्णा सिंह,प्रीति शूरी

कांग्रेस से राज कुमारी जैन, रजनी सोनी , मीनाक्षी वल्लवी, हेमा शर्मा
अन्य सरोज बच्चन नायक

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं. भोपाल नगर निगम सीट महिला ओबीसी होने के साथ ही कई पुरुष दावेदारों के चेहरे मुरझा गए हैं. महापौर के चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता तैयारियों में जुटे थे. उधर महिला ओबीसी सीट होने के बाद दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं. हालांकि बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में दावेदारों की संख्या कम है.

बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों ने संभाला मोर्चा

बीजेपी में महापौर पद की कई महिला दावेदार

महिला ओबीसी आरक्षण होने के बाद बीजेपी में महापौर पद के दावेदार सक्रिय हो गए हैं. गोविंदपुरा से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर का नाम भी दावेदारों में शामिल है. कृष्णा गौर पहले भी भोपाल महापौर रह चुकी है, लेकिन पार्टी संगठन साफ कर चुका है कि महापौर पद पर किसी विधायक को चुनाव मैदान में नहीं उतारा जाएगा. हालांकि इंदौर महापौर मालिनी गौड़ विधायक भी हैं, लिहाजा इस मामले में आने वाला समय तय करेगा. दावेदारों में एक मजबूत नाम बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय का भी है. 1999 में राजो मालवीय विभा पटेल के मुकाबले चुनाव लड़ चुकी है.

इसके अलावा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष उपमा राय भी दावेदारी कर रही हैं. वहीं सीनियर पार्षद तुलसा वर्मा और सीमा सक्सेना भी महापौर पद के लिए दावेदारी जता रही हैं. हालांकि पार्टी नेताओं के मुताबिक उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला पार्टी संगठन करेगा.

बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में दावेदारों की संख्या कम

बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में महापौर पद की उम्मीदवारी के लिए महिला दावेदारों की संख्या सीमित है. ओबीसी महिला होने के बाद कांग्रेस में विभा पटेल को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. विभा पटेल पहले भी भोपाल महापौर रह चुकी हैं. इसके अलावा संतोष कंसाना भी दावेदारी जता रही हैं. उधर कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी संगठन स्तर पर तय किया जाएगा.आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. दिन पर दिन यह कशमकश और तेज होती दिखाई देगी.

  • जबलपुर से संभावित महापौर उम्मीदवार

भाजपा से कमलेश अग्रवाल,राजेश मिश्रा, डॉ जितेंद्र जामदार,अश्वनी परांजपे,सुमित्रा वाल्मिकी

कांग्रेस से सौरभ शर्मा,जगत बहादुर अन्नू,गौरव भनोट, राजेश सोनकर,केवल कृष्ण आहूजा,अंजू सिंह,अनुभा शर्मा,गीता शरद तिवारी,तेज भगत

  • इंदौर संभावित महापौर उम्मीदवार

भाजपा से रमेश मेंदोला, सुदर्शन गुप्ता कृष्ण मुरारी मोघे गोपी नेमा और मधु वर्मा उम्मीदवार
कांग्रेस से जीतू पटवारी,संजय शुक्ला विनय बाकलीवाल, छोटे यादव

  • सतना संभावित महापौर उम्मीदवार
    भाजपा से योगेश ताम्रकार, लक्ष्मी यादव,अनिल जयसवाल
    कांग्रेस मकसूद अहमद, रविंद्र सिंह शेठी, रश्मि पटेल
  • देवास संभावित महापौर उम्मीदवार

भाजपा से पूजा रवि जैन,पूर्णिमा राजीव खंडेलवाल

कांग्रेस से कविता मनोज राजानी,रेखा वर्मा

  • ग्वालियर संभावित महापौर उम्मीदवार

बीजेपी से माया सिंह, सुमन शर्मा, समीक्षा गुप्ता, खुशबु गुप्ता
कांग्रेस से रश्मि पवार शर्मा, राजेश अशोक सिंह, शोभा सतीश सिकरवार, रीमा देवेंद्र शर्मा

  • रतलाम संभावित महापौर उम्मीदवार

भाजपा से दिनेश पोरवाल, अशोक पोरवाल, प्रवीण सोनी, सूरज जाट
कांग्रेस से राजीव रावत, प्रकाश प्रभु राठौड़

  • उज्जैन संभावित महापौर उम्मीदवार


बीजेपी से दिनेश जाटवा,सुरेश गिरी,जयप्रकाश जुनवाल, डॉक्टर प्रभु लाल जटवा, मुकेश टटवाल, ममता बैंडवाल,मीना जुनवाल, शीला मरमट

कांग्रेस से सुरेंद्र मरमट, कमल चौहान, जितेंद्र गोयल, दीपक मेहरा, बंदना मिमरोट, जयसी बोरसी , रीता सरवन

  • कटनी संभावित महापौर उम्मीदवार

बीजेपी से अलका जैन, किरण सोगानी, रुकमणी वर्मन, आशा कोहली, गीता गुप्ता, भावना सिंह,अपर्णा सिंह,प्रीति शूरी

कांग्रेस से राज कुमारी जैन, रजनी सोनी , मीनाक्षी वल्लवी, हेमा शर्मा
अन्य सरोज बच्चन नायक

Last Updated : Dec 9, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.