ETV Bharat / state

कुत्तों के तबादलों पर एमपी में सियासत गरम, बीजेपी ने बताया गजब कारनामा

मध्यप्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले की राजनीति में एक नया मोड आ गया है. प्रदेश सरकार ने खोजी कुत्तों के भी तबादले किए दिये है. जिसके बाद बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के कार्य को गजब कारनामा करार दिया है.

bhopal
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 5:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है और इन तबादलों ने कुत्तों को भी नहीं बक्शा है. कमलनाथ सरकार में लगातार हो रहे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों के बीच अब पुलिस के खोजी कुत्तों के भी तबादले किए जा रहे हैं. कुत्तों के तबादलों पर सियासतदारों के बयानों ने प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल ला दी है.

मध्यप्रदेश में कुत्तों पर सियासत

प्रदेश में इन दिनों तबादलों के दौर के बीच पुलिस विभाग के डॉग हैंडलर्स का उनके खोजी कुत्तों के साथ ट्रांसफर के निर्देश ने मध्‍यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा दी है. तबादला आदेश से प्रदेश की सियासत में कुत्तों की भी एंट्री हो गई है.

शुक्रवार को 23वीं बटालियन में 46 डॉग हैंडलर का उनके खोजी कुत्तों के साथ ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है. इन डॉग हैंडलर्स का उनके खोजी कुत्तों के साथ ही ट्रांसफर किया गया है. 46 खोजी कुत्तों का ट्रांसफर किया गया है जिसमें स्निफर, नार्को और ट्रेकर कुत्ते शामिल हैं.

कुत्तों के ताबदलों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमा बोला है. बीजेपी ने तबादलों पर कमलनाथ सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार तबादला उद्योग में लगी है. भोपाल की नरेला सीट से बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार का यह गजब कारनामा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार तबादलों के जरिए भ्रष्टाचार फैलाने का काम कर रही है.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में एसपी और कलेक्टर पैसे देकर पोस्ट किये जाते थे लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर रोक लगाई हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है और इन तबादलों ने कुत्तों को भी नहीं बक्शा है. कमलनाथ सरकार में लगातार हो रहे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों के बीच अब पुलिस के खोजी कुत्तों के भी तबादले किए जा रहे हैं. कुत्तों के तबादलों पर सियासतदारों के बयानों ने प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल ला दी है.

मध्यप्रदेश में कुत्तों पर सियासत

प्रदेश में इन दिनों तबादलों के दौर के बीच पुलिस विभाग के डॉग हैंडलर्स का उनके खोजी कुत्तों के साथ ट्रांसफर के निर्देश ने मध्‍यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा दी है. तबादला आदेश से प्रदेश की सियासत में कुत्तों की भी एंट्री हो गई है.

शुक्रवार को 23वीं बटालियन में 46 डॉग हैंडलर का उनके खोजी कुत्तों के साथ ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है. इन डॉग हैंडलर्स का उनके खोजी कुत्तों के साथ ही ट्रांसफर किया गया है. 46 खोजी कुत्तों का ट्रांसफर किया गया है जिसमें स्निफर, नार्को और ट्रेकर कुत्ते शामिल हैं.

कुत्तों के ताबदलों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमा बोला है. बीजेपी ने तबादलों पर कमलनाथ सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार तबादला उद्योग में लगी है. भोपाल की नरेला सीट से बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार का यह गजब कारनामा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार तबादलों के जरिए भ्रष्टाचार फैलाने का काम कर रही है.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में एसपी और कलेक्टर पैसे देकर पोस्ट किये जाते थे लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर रोक लगाई हैं.

Intro:मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का मौसम चल चल रहा है, और इस तबादलों की जद से कुत्तें भी नहीं बच पाए... जी हां मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार में लगातार हो रहे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों के बीच अब पुलिस के खोजी कुत्तों के भी तबादले किए जा रहे है...और इन पुलिसिया कुत्तों के तबादलों पर सियासत भी खूब हो रही है...








Body: सूबे में इन दिनों तबादलों के दौर के बीच पुलिस विभाग के डॉग हैंडलर्स का उनके खोजी कुत्तों के साथ ट्रांसफर का आदेश ने मध्‍यप्रदेश की राजनीति को एक बार फिर से गर्मा गई है... और इस तबादला आदेश से मध्यदप्रदेश की सियासत में कुत्तें की भी एंट्री हो गई है....दरअसल शुक्रवार को 23वीं बटालियन में 46 डॉग हैंडलर का उनके खोजी कुत्तों के साथ ट्रांसफर आदेश जारी हुआ... इन डॉग हैंडलर्स का उनके खोजी कुत्तों के साथ ही ट्रांसफर किया गया है...इससे 46 खोजी कुत्ते प्रभावित हुए हैं....इनमें स्निफर, नार्को और ट्रेकर कुत्ते शामिल हैं....लेकिन, कुत्तों के ताबदलों की इस सूची को विपक्ष मुद्दा बनाकर सरकार पर हमला कर रही है...बीजेपी ने तबादलों पर हमला करते हुए कहा कि ये सरकार तबादला उद्योग मे लगी है तबादलों के जरिए भ्रष्टाचार किया जा रहा है... आने वाले दिनों मे देखेंगे फिर से कुत्तो का ट्रांसफर होगा...


बाईट -  विश्वास सारंग, विधायक बीजेपी


वहीं सरकार के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा इसे रूटीन प्रक्रिया बताकर बीजेपी पर पलटवार कर रहे हैं... शर्मा का कहना है कि बीजेपी की सरकार मे एसपी और कलेक्टर पैसे देकर पोस्ट होते थे लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर रोक लगा दी...

बाईट - पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री, मप्र



Conclusion:तबादलों की इस सूची से मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला भी अछूता नहीं रहा... छिंदवाड़ा से डफी नाम के स्निफर डॉग का सीएम हाउस ट्रांसफर किया गया..डफी समेत चार कुत्तों पर अब सीएम हाउस की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी...वहीं डॉग स्‍क्‍वाड के अधिकारी इन तबादलों को सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं....

बाइट, आरपी पांडे, पुलिस अधिकारी , 23वीं बटालियन

पुलिस विभाग के इन खोजी कुत्तों ने जुर्म की दुनिया के शातिर अपराधियों की चाल को नाकाम कर, तमाम अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर कई केसों की गुत्थीयों को सुलझाया... लेकिन राजनीतिक के चाणक्यों की सियासी चालों की गुत्थी में अब ये कुत्तें उलझकर रहे गए हैं... लेकिन वफादारी का दूसरा नाम कहे जाने वाला ये मुस्‍तैद जानवर अब सरकार के आदेशें का पालन करते हुए नई जगह जाने को तैयार है...




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.