भोपाल। बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का बैकग्राउंड पोस्टर में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख को दर्ज किया है. बीजेपी के बैकग्रांउट का पोस्टर बदल दिया गया ये सिर्फ खबर है. संदेश क्या है आखिर. ये केवल एक तारीख के एलान की बात नहीं है. बीजेपी बेवजह कुछ भी नहीं करती. पार्टी ने अपना बैकग्रांउड भी बदला है, तो ये 2024 की पटकथा का अहम हिस्सा है. याद कीजिए वो दौर जब लंबे समय तक बीजेपी से तंज के लहजे में ये सवाल किया जाता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. ये बैकग्राउंड बहुत मौके से दिया गया, उस तंज का जवाब है.
2024 के पहले क्या सिर्फ राम मंदिर मुद्दा...तारीख लिख लो: 2024 के आम चुनाव के एन पहले अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और उसके ठीक दो महीने पहले बीजेपी का राम मंदिर में 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख को लेकर इतना प्रचार...ये केवल रस्मन वाली बात नहीं है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पहले ही राम मंदिर मुद्दे की एंट्री करा चुकी बीजेपी अब इस तारीख के बैकग्रांउड के साथ उस कमिटमेंट का मुजाहिरा कर रही है. जिसमें बीजेपी कहती है कि इस पार्टी के मेनिफेस्टो में जो कहा गया वो हर हाल में पूरा भी किया गया.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एमपी में विधानसभा चुनाव के दौरान अपने भाषण में राम मंदिर को मुद्दा बनाते हुए कहा कि 2014 से 2019 के बीच जब वे पार्टी के अध्यक्ष थे, तब राहुल बाबा हर चुनाव में बीजेपी पर ये तंज कसते थे कि बीजेपी वाले कहेंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. उन्होंने कहा कि आज मैं राहुल बाबा को तारीख बताने आया हूं कि 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे.
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, 'बीजेपी की ये खासियत है कि पार्टी कुछ भी बेवजह नहीं करती है. अगर बीजेपी ने बैकग्राउण्ड भी बदला है तो उसके पीछे मकसद है. बीजेपी जानती है कि जो उसने किया है. उसे जनता की जुबान पर कैसे चढ़ाना और बताना है. 2024 का आम चुनाव सामने है. पार्टी ने उस चुनाव के लिए सबसे बड़े मुद्दे को धार देना शुरु कर दिया है.
यहां पढ़ें... |
शिलान्यास में पीएम मोदी को लेकर हो चुका सियासी बवाल: इसके पहले जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख आई थी. राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने ये तय किया था कि 22 जनवरी 2024 को मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. ट्रस्ट ने पीएम मोदी को मुख्य अतिथि के तौर पर न्यौता दिया तो सवाल उठे थे कि इसके लिए पीएम मोदी को बुलाने की क्या जरुरतत है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ये सवाल उठाया था.