भोपाल। बसपा विधायक रामबाई के मामले में दिग्विजय सिंह के आरोप को सही बताते हुए कांग्रेस ने कहा है कि सत्ता के बाहर बीजेपी बिन पानी मछली की तरह तड़प रही है. इसके पहले भी सरकार तोड़ने की कोशिश में वह मुंह की खा चुकी है और अब भी ऐसा ही होगा, इसलिए बीजेपी को अब मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करना चाहिए.
कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के काम से प्रभावित होकर बीजेपी के नेता विधानसभा के अंदर और बाहर उनकी खुलेआम तारीफ कर रहे हैं.
-
भाजपा ने मप्र के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा ने मप्र के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020भाजपा ने मप्र के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020
यह भी पढ़ें:- हॉर्स ट्रेडिंग पर MP में हाहाकार! दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार
नहीं बन पाएगी बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग सरकार
बीजेपी पर आरोपों के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि साफतौर पर बीजेपी सत्ता के बाहर बिन पानी मछली की तरह तड़प रही है. वो येन केन प्रकारेण सत्ता में आने की लगातार कोशिश करती आ रही है. शोभा ओझा का कहना है कि एक बात बीजेपी समझ ले कि ना तो कांग्रेस, ना स्वतंत्र, ना एसपी और ना ही बीएसपी के विधायक मध्यप्रदेश में बिकाऊ हैं.
शोभा ओझा ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने कर्नाटक और गोवा में खरीद-फरोख्त कर हॉर्स ट्रेडिंग सरकार बनाई है, उस तरह वह मध्य प्रदेश में सरकार नहीं बना पाएंगे, इस बात को अच्छे से समझ लें कि जब-जब फ्लोर टेस्ट की बात आई है, तब-तब मुख्यमंत्री कमलनाथ के अच्छे कामों से प्रेरित होकर बीजेपी के विधायकों ने सरकार का साथ दिया, वह ये भी ना भूलें. शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करे, क्योंकि प्रदेश की जनता, विधायक और बीजेपी के कई नेता भी विधानसभा के अंदर और बाहर और जनता के बीच भी खुले स्वर में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस सरकार के काम की तारीफ कर रहे हैं.