भोपाल। कोरोना काल के बीच बीजेपी सरकार उपचुनाव से ठीक पहले प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इसी क्रम में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन की मदद करने के आरोप में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया है. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की है.
बता दें कि एमपी बीजेपी का आरोप है कि पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में कमलनाथ ने चीन के सामानों के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके देश के कुटीर एवं लघु उद्योगों और व्यापार को चौपट करने का अपराध किया है. कमलनाथ के इस फैसले के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में कमलनाथ का पुतला दहन किया है.
बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने देश को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान पहुंचाया था, और उन्हीं की गलत नीतियों के चलते भारत के व्यापार में चीन का इतना दखल बढ़ा है.
कमलनाथ पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने गरीबों का हक छीनकर राजीव गांधी फाउंडेशन को फायदा पहुंचाया था. गौरतलब है कि इन दिनों बीजेपी कमलनाथ के खिलाफ उपचुनाव को लेकर सियासी वॉर कर रही है, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसका पूरा फायदा मिल सके.