भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कोरोना को लेकर सभी मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान हाल ही में शहडोल के सरकारी अस्पताल में मौत की घटना को लेकर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ऑक्सीजन की कमी के चलते होना बताया. मंत्री सिंह ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में पर्याप्त ऑक्सीजन होना जरूरी है. यहां 16 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई थी.
16 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई
हाल ही में शहडोल के सरकारी अस्पताल में 16 लोगों की मौत की घटना सामने आई थी. हालांकि, मेडिकल कॉलेज के डीन ने ऑक्सीजन कमी के चलते मौत से इनकार कर दिया था. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कहा था कि ज्यादातर मरीज गंभीर थे. जिसके चलते उनकी मौत हुई. हालांकि, मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने इन 16 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से होना बताया था.
कोराना पर यह क्या बोल गए इंदौर कलेक्टर, सुनकर चौंक जाएंगे आप
मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी मिले परिजनों को
वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों को लेकर अस्पतालों में पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की बात कही. क्योंकि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह की मांग की जा रही थी. मांग की जा रही थी कि अस्पतालों में बड़ी स्क्रीन लगा दी जाए, ताकि परिजनों को उनके मरीज का हाल चाल पता रहे. दरअसल, मौजूदा समय में पूरे प्रदेश में कोरोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है. बेहतर इलाज ना मिलना और अस्पताल प्रबंधन की अवस्थाओं को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. जिसके चलते सभी मंत्रियों ने अपने अपने सुझाव मुख्यमंत्री को दिए.