ETV Bharat / state

घर वापसी के बाद भी कांग्रेस विधायक का छलका दर्द, कहा-मंत्रिमंडल में मिले जगह, तभी नाराजगी होगी दूर - mp news

कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि जब तक मंत्री मंडल का गठन नहीं हो जाता, मेरी नाराजगी दूर नहीं होगी.

bisahulal-said-resentment-will-remain-with-the-government-till-the-reorganization-of-the-cabinet
मंत्री मंडल के पुर्नगठन तक रहेगी सरकार से नाराजगी
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 10:38 PM IST

भोपाल। प्रदेश में चल रही राजनीति की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. भले ही राजधानी का तापमान इस समय खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन विधायकों की नाराजगी की वजह से सरकार की परेशानियां लगातार बढ़ी हुई है. सरकार के लिए राहत की बात यह है कि प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल सिंह राजधानी वापस लौट आए हैं. उन्होंने एक बार फिर से कमलनाथ सरकार पर अपना भरोसा जताते हुए सरकार के साथ होने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि उनकी नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है, जब तक कि प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो जाता है. हालांकि, उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा और उन्हें मंत्री पद से नवाजा जाएगा.

मंत्री मंडल के पुर्नगठन तक रहेगी सरकार से नाराजगी

देर शाम भोपाल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर सीएम कमलनाथ के साथ हुई चर्चा काफी सार्थक रही है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र में रुके विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के रुके हुए काम भी शुरू हो जाएंगे और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. हालांकि,अभी भी दो विधायक भोपाल नहीं पहुंचे हैं, जिसकी वजह से सरकार की चिंताएं अभी भी बड़ी हुई हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मैंने वरिष्ठ विधायक होने के बावजूद भी मंत्रिमंडल में स्थान न दिए जाने की शिकायत की है. यही मेरा प्रमुख मुद्दा था और मैंने इसी प्रमुख मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बातचीत भी की है. वहीं उन्होंने एक बार फिर अपनी नाराजगी को लेकर कहा कि मैं अभी भी नाराज हूं, जब तक मुझे मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जाती, तब तक मैं नाराज ही रहूंगा.

भोपाल। प्रदेश में चल रही राजनीति की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. भले ही राजधानी का तापमान इस समय खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन विधायकों की नाराजगी की वजह से सरकार की परेशानियां लगातार बढ़ी हुई है. सरकार के लिए राहत की बात यह है कि प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल सिंह राजधानी वापस लौट आए हैं. उन्होंने एक बार फिर से कमलनाथ सरकार पर अपना भरोसा जताते हुए सरकार के साथ होने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि उनकी नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है, जब तक कि प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो जाता है. हालांकि, उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा और उन्हें मंत्री पद से नवाजा जाएगा.

मंत्री मंडल के पुर्नगठन तक रहेगी सरकार से नाराजगी

देर शाम भोपाल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर सीएम कमलनाथ के साथ हुई चर्चा काफी सार्थक रही है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र में रुके विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के रुके हुए काम भी शुरू हो जाएंगे और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. हालांकि,अभी भी दो विधायक भोपाल नहीं पहुंचे हैं, जिसकी वजह से सरकार की चिंताएं अभी भी बड़ी हुई हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मैंने वरिष्ठ विधायक होने के बावजूद भी मंत्रिमंडल में स्थान न दिए जाने की शिकायत की है. यही मेरा प्रमुख मुद्दा था और मैंने इसी प्रमुख मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बातचीत भी की है. वहीं उन्होंने एक बार फिर अपनी नाराजगी को लेकर कहा कि मैं अभी भी नाराज हूं, जब तक मुझे मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जाती, तब तक मैं नाराज ही रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.