भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भोपाल को नंबर-1 बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों का महापौर आलोक शर्मा ने निरीक्षण किया. महापौर आलोक शर्मा, निगमायुक्त विजय दत्ता और निगम के अधिकारियों ने बाइक रैली निकालकर क्षेत्र का दौरा किया. वहीं महापौर और नगर निगम कमिश्नर ने कोलार के रहवासियों से चाय पर चर्चा की.
बाइक रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है, साथ ही लोगों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सहयोग भी मांगा. चाय पर चर्चा के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर क्षेत्रवासियों को जानकारी दी और किस तरह शहर को स्वच्छता में नंबर-1 बनाना है, इसको लेकर समझाइश दी.