ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने बिल नहीं जमा करने पर 4 ट्रैक्टर समेत 4 बाइक कुर्क - कुर्की की कार्रवाई

भोपाल में बिजली के बिल जमा नहीं करने पर लोगों के वाहनों की कुर्की की गई है. कुर्की की कार्रवाई में बिजली विभाग और तहसीलदार की टीम शामिल थी.

bike seized
बाइकों की कुर्की
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:41 PM IST

भोपाल। बिजली विभाग बैरसिया द्वारा बड़े बकाएदारों द्वारा बिजली के बिल जमा नहीं करने पर उनके वाहन कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है. बैरसिया सेंटर ने 6 वाहन कुर्क किए थे. आज ललरिया सेंटर द्वारा 4 ट्रैक्टर और 2 बाइक कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. कुर्की की कार्रवाई में बिजली विभाग और तहसीलदार की टीम शामिल थी. जिन बकायादारों पर कार्रवाई की गई है, उनका विवरण इस प्रकार है -
नारायण सिंह /हरनाथसिंह निवासी ग्राम सोहाया पर कुल बकाया राशि 59,449 है, जिसकी वजह से उनकी बाइक कुर्क की गई.
भैयालाल/ लक्ष्मणसिंह निवासी ग्राम लालूखेडी पर कुल बकाया राशि 1,27,266 है, जिसके बदले में मोटर बाइक की गई.
परसराम / फुदीलाल निवासी ग्राम लालूखेडी पर कुल बकाया राशि 99,584 है, जिसके चलते उनका ट्रेक्टर कुर्क किया गया.
रामस्वरूप / परसराम निवासी ग्राम लालूखेडी पर कुल बकाया राशि 3,522 है, ट्रैक्टर कुर्क किया गया.
राजेन्द्र/ चतुर्भुज निवासी ग्राम जमूसर कलां पर बकाया राशि 1,03,593 है, ट्रैक्टर कुर्क किया गया.
महाराज सिंह / प्रेमचंद निवासी ग्राम जमूसर कलां पर कुल बकाया राशि 57,227 है, ट्रैक्टर कुर्क किया गया.
बालमुकुन्द/ बिहारीलाल निवासी ग्राम सोहाया पर कुल बकाया राशि 55,658 है, बाइक कुर्क की गई.
रामचरण/ भवानी निवासी ग्राम बर्राई पर कुल बकाया राशि 44,931 है बाइक कुर्क की गई.

इन सबके अलावा विधुत विभाग ललरिया द्वारा अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है, जिन पर आगामी दिवसों में कुर्की की कार्रवाई भी जारी रहेगी.

भोपाल। बिजली विभाग बैरसिया द्वारा बड़े बकाएदारों द्वारा बिजली के बिल जमा नहीं करने पर उनके वाहन कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है. बैरसिया सेंटर ने 6 वाहन कुर्क किए थे. आज ललरिया सेंटर द्वारा 4 ट्रैक्टर और 2 बाइक कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. कुर्की की कार्रवाई में बिजली विभाग और तहसीलदार की टीम शामिल थी. जिन बकायादारों पर कार्रवाई की गई है, उनका विवरण इस प्रकार है -
नारायण सिंह /हरनाथसिंह निवासी ग्राम सोहाया पर कुल बकाया राशि 59,449 है, जिसकी वजह से उनकी बाइक कुर्क की गई.
भैयालाल/ लक्ष्मणसिंह निवासी ग्राम लालूखेडी पर कुल बकाया राशि 1,27,266 है, जिसके बदले में मोटर बाइक की गई.
परसराम / फुदीलाल निवासी ग्राम लालूखेडी पर कुल बकाया राशि 99,584 है, जिसके चलते उनका ट्रेक्टर कुर्क किया गया.
रामस्वरूप / परसराम निवासी ग्राम लालूखेडी पर कुल बकाया राशि 3,522 है, ट्रैक्टर कुर्क किया गया.
राजेन्द्र/ चतुर्भुज निवासी ग्राम जमूसर कलां पर बकाया राशि 1,03,593 है, ट्रैक्टर कुर्क किया गया.
महाराज सिंह / प्रेमचंद निवासी ग्राम जमूसर कलां पर कुल बकाया राशि 57,227 है, ट्रैक्टर कुर्क किया गया.
बालमुकुन्द/ बिहारीलाल निवासी ग्राम सोहाया पर कुल बकाया राशि 55,658 है, बाइक कुर्क की गई.
रामचरण/ भवानी निवासी ग्राम बर्राई पर कुल बकाया राशि 44,931 है बाइक कुर्क की गई.

इन सबके अलावा विधुत विभाग ललरिया द्वारा अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है, जिन पर आगामी दिवसों में कुर्की की कार्रवाई भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.