भोपाल। राजधानी भोपाल में हो रही लगातार बारिश से बड़ा तालाब पूरी तरह भर गया है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 44.2 मिलीमीटर यानी 3.3 इंच बारिश दर्ज की गई है. जिससे बड़े तालाब का जलस्तर 0.6 से बढ़कर 66 फीट हो गया है. 0.80 फीट और पानी बढ़ने से तालाब लबालब हो जाएगा.
शाम तक बारिश नहीं रुकने पर भदभदा डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं. भारी बारिश की संभावना के चलते भदभदा बस्ती को अलर्ट कर दिया गया और लांच नदी पर नजर रखी जा रही है. इससे पहले बड़ा तालाब सूखने की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन बारिश होते ही एक बार फिर बड़ा तालाब पूरी तरह भर गया है.