MP में 79192 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1640
मध्यप्रदेश में बुधवार को 1869 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 79,192 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 31 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1640 हो गया है, 1341 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 59,850 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17,702 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
महाराष्ट्र सरकार ने रोकी मप्र की ऑक्सीजन सप्लाई, बात नहीं बनी तो सरकार जाएगी कोर्ट
महाराष्ट्र सरकार ने मध्यप्रदेश के लिए की जाने वाली ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी है, इसकी वजह से बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. फिलहाल प्रदेश सरकार इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है, दोनों राज्यों की बीच बात नहीं बनी, तो मध्यप्रदेश सरकार, महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.
MP चावल घोटाला: कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस कर रही राजनीति
मध्यप्रदेश में गरीबों को घटिया चावल दिए जाने के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..
15 माह की सरकार में कमलनाथ से लेकर सोनिया गांधी तक जाता था भ्रष्टाचार का पैसा- वीडी शर्मा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी कहा है. इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
स्ट्रीट वेंडर योजना: कैबिनेट मंत्री ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहीं ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों से वर्चुअल बैठक की, इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, 'आज मध्य प्रदेश के 80 फीसदी लोगों को इस योजना से लाभ मिला है'.
धार: सांसद छतर सिंह दरबार समेत 36 लोग कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 346
धार सांसद छतर सिंह दरबार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके साथ ही जिले में आज 36 नए लोग कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 346 हो गई है.
कॉलेजों में 10 सितंबर से शुरू होंगी परीक्षा, ओपन बुक सिस्टम के जरिए होंगे एग्जाम
मध्यप्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 10 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंने वाली हैं, ये परीक्षा ओपन बुक प्रणाली के तहत होंगी, जिसके लिए महाविद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा से वंचित छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा.
सिकरवार के जाने से नहीं पड़ेगा फर्क, बीजेपी के पक्ष में चल रही है आंधी: ऐदल सिंह कंसाना
पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस में शामिल होने वाले सतीश सिंह सिकरवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, उनके बीजेपी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी के पक्ष में प्रदेश में लहर नहीं, बल्कि आंधी चल रही है.
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए दिल्ली हुए रवाना
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मिश्रा को कुछ दिन पहले से फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी. जिसके चलते उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
PM मोदी ने स्वानिधि निधि योजना के हितग्राहियों से की बात, बीजेपी विधायक ने कहा-गरीबों की होगी तरक्की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वानिधि निधि योजना के हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस कार्यक्रम में पीएम ने मध्य प्रदेश के भी तीन हितग्राहियों से सीधा संवाद किया.