प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात राज्यों के सीएम से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय आभासी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में वे कोविड प्रतिक्रिया और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे. राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं.
'आपका संबल, आपकी सरकार' कार्यक्रम का आयोजन
मध्यप्रदेश में आज 'आपका संबल, आपकी सरकार' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरित कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे.
प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूली को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट से स्कूल फीस को लेकर निजी स्कूल संचालकों को कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने अभी भी अपने पुराने फैसले को जारी रखा है. कोरोना काल में निजी स्कूल बच्चों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेंगे. इस मामले में आज फिर सुनवाई होगी.
मंत्री इंदर सिंह परमार का शाजापुर दौरा
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार 23 और 24 सितंबर को शाजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे, मंत्री परमार यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
मंत्री भारत सिंह कुशवाह का ग्वालियर दौरा
मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे.
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती आज
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आज (23 सितंबर) जयंती है, उन्हें राष्ट्रकवि कहा जाता है. दिनकर ने जन चेतना की कविताएं लिखीं, जिन्हें आज भी दोहराया जाता है. उनकी कविताओं में संघर्ष साफ झलकता है. दिनकर की एक चर्चित कविता 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' इसका उदाहरण है.
आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन जारी कर सकता है NCB
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को ड्रग्स मामले में जांच के लिए आज समन जारी कर सकता है. दोनों अभिनेत्रियों को 24 या 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. रिया ने एनसीबी के सामने सारा अली खान, रकुलप्रीत और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया था. बाद में श्रद्धा कपूर और जया साहा की ड्रग चैट सामने आई थी.
अर्जुन अवार्डी पैरा तैराक के निलंबन पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
पैरा तैराक अर्जुन अवार्डी प्रशांत करमाकर ने उनपर लगे तीन साल के निलंबन को हटाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाया खटखटाया है. याचिका में अदालत से करमाकर को पीसीआई के तैराकी टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने की अनुमति भी मांगी गई है. इस मामले पर न्यायालय में आज सुनवाई हो सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला
IPL 2020 के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला आज होगा, ये मैच आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा.