ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - Names announced for the by-election

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 6:30 AM IST

रंगों का त्योहार होली

आज देशभर में होली मनाई जाएगी. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार और लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर के अंदर ही होली उत्सव मनाने की अपील की है.

Holi festival
होली का पर्व

सीएम शिवराज नहीं मनाएंगे होली

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज की होली वह जनता के साथ नहीं मनाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री निवास पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा. साथ ही होली के अवसर पर राज्य में कहीं भी कोई मेला नहीं लगेगा. इसके अलावा शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति है.

CM Shivraj will not celebrate Holi
सीएम शिवराज नहीं मनाएंगे होली

पुलिस की मुस्तैदी

होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस आज मोर्चा संभालेगी. विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस सख्ती करेगी. वहीं फालतू घूमने वालो पर कार्रवाई की जाएगी. आज ही होली पुलिस के पहरे में होगी. कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए जबलपुर पुलिस आज अलर्ट मोड़ पर रहेगी. शहर के हर चौराहों पर पुलिस होगी. कोरोना में होली पर्व में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेगी.

Police preparedness
पुलिस की मुस्तैदी

यूके वायरस

इंदौर में यूके वायरस के अलावा अन्य वायरस पाए जाने की शंका भी गहरा गई है. इंदौर से दिल्ली भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आज आएगी. वहीं सैंपल की रिपोर्ट आज शाम 3:00 बजे आने की संभावना है.

UK virus
यूके वायरस

भोपाल- मुंबई के बीच हवाई यात्रा

राजधानी भोपाल से आज से मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू होगी. होली के दिन ये लोगों के लिए गिफ्ट है. आज से मुंबई की फ्लाइट भी इंडिगो द्वारा ही संचालित होगी. मुंबई की फ्लाइट का शेड्यूल यह है. फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी.

Air travel between Bhopal- Mumbai
भोपाल- मुंबई के बीच हवाई यात्रा

पुणे- ग्वालियर के बीच हवाई यात्रा

पुणे-ग्वालियर के बीच हफ्ते में तीन दिन हवाई सेवा की शुरूआत आज से होने जा रही है. Spice Jet सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को हवाई सेवा जारी रकेगी. पुणे-ग्वालियर के बीच पांच हजार 819 रुपये किराया है. एसजी 3012 पुणे से ग्वालियर दो. 12:45 02:30. एसजी 3013 ग्वालियर से पुणे दो. 3:20 5:45

Air travel between Pune-Gwalior
पुणे- ग्वालियर के बीच हवाई यात्रा

हिंदू उत्सव समिति

आज श्री हिंदू उत्सव समिति ने फैसला किया है कि वह भोपाल में आज चल समारोह नहीं निकालेगी. ये चल समारोह न निकलने से भोपाल में होली पर पहली बार 100 साल की परंपरा टूट जाएगी. समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार चल समारोह नहीं निकलने का निर्णय लिया गया है. भोपाल में जहां पुरानी परंपरा टूटेगी.

Hindu Utsav Samiti
हिंदू उत्सव समिति

PM मोदी पर एक फिल्म की शूटिंग

पीएम मोदी पर एक और फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू होगी. इंडिया इन माय वैन्स फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बन रही है, जिसके प्रोड्यूसर, डायरेक्टर सुभाष मलिक उर्फ बॉबी पहले भी कई फिल्म बना चुके हैं. वे अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी की जायेगी. यूपी, हरियाणा, पंजाब में भी इसकी शूटिंग होगी.

Shooting a film on PM Modi
PM मोदी पर एक फिल्म की शूटिंग

आज नामांकन पत्र दाखिल होगा

भाजपा हाईकमान ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी मंगला को बेलागवी उपचुनाव का टिकट दिया है. भाजपा उम्मीदवार मंगला आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मुख्यमंत्री बीएसयेदियुरप्पा, मंत्री जगदीश शेट्टार, उमेश कथ्थी और लक्ष्मण सवादी मौजूद रहेंगे.

Nomination letter will be filed today
आज नामांकन पत्र दाखिल होगा

रंगों का त्योहार होली

आज देशभर में होली मनाई जाएगी. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार और लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर के अंदर ही होली उत्सव मनाने की अपील की है.

Holi festival
होली का पर्व

सीएम शिवराज नहीं मनाएंगे होली

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज की होली वह जनता के साथ नहीं मनाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री निवास पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा. साथ ही होली के अवसर पर राज्य में कहीं भी कोई मेला नहीं लगेगा. इसके अलावा शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति है.

CM Shivraj will not celebrate Holi
सीएम शिवराज नहीं मनाएंगे होली

पुलिस की मुस्तैदी

होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस आज मोर्चा संभालेगी. विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस सख्ती करेगी. वहीं फालतू घूमने वालो पर कार्रवाई की जाएगी. आज ही होली पुलिस के पहरे में होगी. कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए जबलपुर पुलिस आज अलर्ट मोड़ पर रहेगी. शहर के हर चौराहों पर पुलिस होगी. कोरोना में होली पर्व में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेगी.

Police preparedness
पुलिस की मुस्तैदी

यूके वायरस

इंदौर में यूके वायरस के अलावा अन्य वायरस पाए जाने की शंका भी गहरा गई है. इंदौर से दिल्ली भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आज आएगी. वहीं सैंपल की रिपोर्ट आज शाम 3:00 बजे आने की संभावना है.

UK virus
यूके वायरस

भोपाल- मुंबई के बीच हवाई यात्रा

राजधानी भोपाल से आज से मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू होगी. होली के दिन ये लोगों के लिए गिफ्ट है. आज से मुंबई की फ्लाइट भी इंडिगो द्वारा ही संचालित होगी. मुंबई की फ्लाइट का शेड्यूल यह है. फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी.

Air travel between Bhopal- Mumbai
भोपाल- मुंबई के बीच हवाई यात्रा

पुणे- ग्वालियर के बीच हवाई यात्रा

पुणे-ग्वालियर के बीच हफ्ते में तीन दिन हवाई सेवा की शुरूआत आज से होने जा रही है. Spice Jet सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को हवाई सेवा जारी रकेगी. पुणे-ग्वालियर के बीच पांच हजार 819 रुपये किराया है. एसजी 3012 पुणे से ग्वालियर दो. 12:45 02:30. एसजी 3013 ग्वालियर से पुणे दो. 3:20 5:45

Air travel between Pune-Gwalior
पुणे- ग्वालियर के बीच हवाई यात्रा

हिंदू उत्सव समिति

आज श्री हिंदू उत्सव समिति ने फैसला किया है कि वह भोपाल में आज चल समारोह नहीं निकालेगी. ये चल समारोह न निकलने से भोपाल में होली पर पहली बार 100 साल की परंपरा टूट जाएगी. समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार चल समारोह नहीं निकलने का निर्णय लिया गया है. भोपाल में जहां पुरानी परंपरा टूटेगी.

Hindu Utsav Samiti
हिंदू उत्सव समिति

PM मोदी पर एक फिल्म की शूटिंग

पीएम मोदी पर एक और फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू होगी. इंडिया इन माय वैन्स फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बन रही है, जिसके प्रोड्यूसर, डायरेक्टर सुभाष मलिक उर्फ बॉबी पहले भी कई फिल्म बना चुके हैं. वे अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी की जायेगी. यूपी, हरियाणा, पंजाब में भी इसकी शूटिंग होगी.

Shooting a film on PM Modi
PM मोदी पर एक फिल्म की शूटिंग

आज नामांकन पत्र दाखिल होगा

भाजपा हाईकमान ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी मंगला को बेलागवी उपचुनाव का टिकट दिया है. भाजपा उम्मीदवार मंगला आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मुख्यमंत्री बीएसयेदियुरप्पा, मंत्री जगदीश शेट्टार, उमेश कथ्थी और लक्ष्मण सवादी मौजूद रहेंगे.

Nomination letter will be filed today
आज नामांकन पत्र दाखिल होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.