पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा का दुर्ग में होगा अंतिम संस्कार
कांग्रेस के बुजुर्ग नेता मोतीलाल वोरा का आज दुर्ग अंतिम संस्कार, MP-छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल. सुबह 8 बजे दिल्ली से उनकी पार्थिव देह दुर्ग लायी जाएगी. जिसके बाद सुबह 10 बजे दुर्ग के राजीव गांधी भवन में अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा
सीएम शिवराज लेंगे कैबिनेट की बैठक
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक लेगें. विधानसभा सत्र के पहले कैबिनेट की ये बैठक अहम मानी जा रही है. बता दें 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा करा है.
कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा के लिए श्रद्दांजली सभा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर एमपी कांग्रेस कार्यालय में श्रद्दांजली सभा का आयोजन किया जाएगा. सभा में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.
एएमयू को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एएमयू के स्थापना वर्ष पर 22 दिसंबर को वर्चुअल तरीके से विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करेंगे. इस पर विश्वविद्यालय ने खुशी जाहिर करते हुए सौभाग्य की बात कही है. इससे पहले पीएम पद पर रहते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री एएमयू आ चुके हैं.
आज से शुरू होगा भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव
शाम साढ़े चार बजे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ होगा. इस साल के इस विज्ञान महोत्सव की थीम 'स्वावलंबी भारत और वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान' है. कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम मोदी और सामापन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों होगा.
घोषित हो सकता है सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए अगले साल आयोजित होने वाली परीक्षा का शेड्यूल आज घोषित हो सकता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज ही देश भर के शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे, उम्मीद है वे परीक्षा की तारीखों के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं.
आज देश मनाएगा राष्ट्रीय गणित दिवस
भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन को गणित दिवस के रूप में मनाया जाएगा. रामानुजन ने महज 12 वर्ष की उम्र में त्रिकोणमिति पर महारत हासिल कर ली थी. 22 दिसंबर 1887 को जन्मे रामानुजन ने 32 साल की उम्र में उन्होंने दिनया को अलविदा कह दिया था.
रीवा में मतदाता जागरुकता के लिए प्रशिक्षण
रीवा में मतदाता जागरुकता के लिए प्रशिक्षण आज से शुरु होगा. निकाय चुनाव के लिए ये प्रशिक्षण कार्यशाला 11 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू होगी.
DAVV अपलोड करेगा एटीकेटी और सप्लीमेंट्री के लिए पेपर
परीक्षा से वंचित रहने और सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों का साल बचाने के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्पेशल एटीकेटी और सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख तय कर दी है. ओपन बुक पद्धति के लिए आज 12 बजे पेपर अपलोड किए जाएंगे. विद्यार्थियों को जवाब लिखकर 5 दिन के भीतर उत्तरपुस्तिका जमा करना होगी.
DDC चुनाव की मतगणना आज
हाल ही में संपन्न हुए जम्मू कश्मीर के डीडीसी चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतगणना आज की जाएगी. मतगणना 20 जिलों की सभी 280 सीटों पर सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगी. आठ चरणों में हुए चुनाव में करीब 51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
बिहार: नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक
आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलायी गई है. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बैठक में सात निश्चय पार्ट 2 के कई विभागों के प्रस्ताव पर कैबिनेट अपनी मुहर लगाएगा.
आज से ब्रिटेन के लिए बंद हो जाएंगी हवाई यात्रा
आज रात 12 बजे से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने वाली और भारत से जाने वाली उड़ानों पर लगी रोक लगा दी गई है. बता दे ब्रिटेन में कोरोना की नई किस्म फैल रही है, जिसके लिए ब्रिटेन की सरकार भी ने चेताया है.
आज से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया है. आज से 5 जनवरी 2021 तक सभी बड़े शहरों में रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा.
मुंबई में किसानों की विशाल रैली
एक ओर किसान अपनी मांगो को लिए दिल्ला वार्डर पर डटे हैं. वहीं उनके समर्थन में देश भर में प्रदर्शन हो रहे है. इसी क्रम में किसान आंदोलन को लेकर मुंबई आज विशाल किसान रैली आयोजित होगी.
NBA का 2020-21 सीजन आज से शुरू होगा
दुनिया की सबसे बड़ी बास्केटबॉल लीग एनबीए का सीजन 2020-21 आज से शुरू हो रहा है. इसमें 72 मैच खेले जाएंगे. मैचों के दौरान कोरोना के गाइडलाइनों को ख्याल रखा जाएगा.
अभिनेत्री ईशा तलवार आज मनाएंगी अपना जन्मदिन
मशहूर अभिनेत्री ईशा तलवार का आज जन्मदिन है. ईशा मिर्जापुर में अपने रोल में धमाल मचा चुकी है. 22 दिसंबर 1987 को जन्मी ईशा का ये 33वां जन्म दिन हैं. ये मुख्य तौर से मलयालम और हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. ईशा, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.