आज से देशभर में शुरू होगा वैक्सीनेशन का महाअभियान
![Vaccination campaign will start from today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_vaccine.jpg)
1 मई से देशभर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का महाअभियान शुरू हो जायेगा. लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं.
आज रूस से भारत पहुंचेगी स्पूतनिक वैक्सीन
![Russia's Sputnik Vaccine Reaches India](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_russ.jpg)
रूस निर्मित स्पूतनिक वैक्सीन की पहली खेप आज भारत पहुंचेगी. भारत में कोरोना के कहर के बाद रूसी ने अपनी वैक्सीन भारत को देने की बात कही थी. जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पुतिन का धन्यवाद किया था.
सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
![CM review meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_cm.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना संक्रमण के हालात और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. वे मंत्रियों और अधिकारियों के साथ चर्चा कर सुझाव लेंगे
स्कूल और आंगनबाड़ी में बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर
![Vaccination Center in School and Anganwadi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_vaccine-centre.jpg)
मध्य प्रदेश में स्कूल और आंगनबाड़ी को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा, इसके चलते आज इसकी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
छिंदवाड़ा में कोरोना प्रभारी मंत्री लेंगे बैठक
![Arvind Bhadoria will take a meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_arvind.jpg)
कोरोना प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया छिंदवाड़ा में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशन को लेकर नए दिशा निर्देश देंगे.
Axis बैंक में न्यूनतम बैलेंस की सीमा में आज से होगा बदलाव
![Axis bank](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_axix.jpg)
1 मई से एक्सिस बैंक बचत खाते के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. अब खाते में रखी जाने वाली राशि को 10,000 से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया जाएगा.
आज गैस सिलेंडरों के दामों में होगा बदलाव
![Changes in the price of gas cylinders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_gas.jpg)
सरकारी तेल कंपनियां हर माह की एक तारीख को गैस सिलिंडर के दामों में बदलाव करती हैं. 1 मई को गैस के नए दाम तय किए जाएंगे. इसमें चाहे दाम घटाए जाएं या फिर बढ़ाए जाएं. ऐसी स्थिति में 1 मई से गैस सिलिंडर के दाम बदल जाएंगे.
आज है बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्मदिन
![Anushka Sharma's Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_anushka-sharma.jpg)
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. 1 मई 1988 को अनुष्का का जन्म अयोध्या में हुआ था. शाहरुख खान के अपोजिट रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड करिअर की शुरुआत करने वाली अनुष्का अब सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं.
आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस है
![International labor day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_labor.jpg)
1 मई को दुनियाभर में मजदूर दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1 मई 1886 से मानी जाती है जब अमेरिका की मज़दूर यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी. भारत में पहली बार मजदूर दिवस 1923 में चेन्नई में मनाया गया था.
IPL 2021: आज चेन्नई से टकराएगी मुंबई
![Chennai and Mumbai match](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11598566_ipl.jpg)
1 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जायेगा. चेन्नई इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं तो मुंबई ने भी अपने पिछले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की है.