पीएम करेंगे मैत्री सेतु का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मैत्री सेतु का उद्घाटन करेंगे. यह पुल भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बना है. पीएम मोदी वीडियो क्रांफेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुडेंगे.
कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर सकते हैं सीएम
प्रदेश में कोरोना वायरस में मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना के नए मामले निकल कर सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान आज समीक्षा बैठक कर सकते हैं.
संघ के अस्पताल का होगा शिलान्यास
इंदौर में आज संघ परिवार का अत्याधुनिक अस्पताल खुलने जा रहा है. जिसमें मध्य भारत के गरीबों और जरूरतमंदों का न्यूनतम राशि में उपचार होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भैया जी जोशी इसका शिलान्यास करेंगे.
सदन में हंगामे के आसार
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज सदन में हंगामा होने के आसार हैं. वहीं शून्य काल, प्रश्नकाल और सभी विधेयकों को लेकर बीजेपी पहले ही बैठक और तैयारी कर चुकी है.
उमा-महेश के रूप में दर्शन देंगे बाबा महाकाल
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का आज सातवां दिन है. वहीं आज बाबा महाकाल अपने भक्तों को उमा-महेश के रूप में दर्शन देंगे.
फाइनल ब्लू प्रिंट होगा जारी
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए आज संशोधित फाइनल ब्लू प्रिंट जारी किया जाएगा. इस बार बोर्ड परीक्षा में 19 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.
मौसम का हाल
प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कई जिलों में बारिश हो सकती है.
वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया पेश करेंगे बजट
आज दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये दिल्ली का बजट सदन में पेश करेंगे. इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले साल के बजट का लेखा-जोखा सदन के पटल पर रखा था.
सीएसके का अभ्यास शिविर हो सकता है शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स का अभ्यास शिविर आज से शुरू हो सकता है. इसके पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुछ दिन पहले ही चेन्नई पहुंचे थे. जहां वह पांच दिन के पृथकवास पर थे. जिसके बाद आज से संभवतः अभ्यास शिविर शुरू हो सकता है.