ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट से नाखुश एमपी कांग्रेस, 20 जुलाई को केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 11:19 AM IST

केंद्रीय बजट से मध्यप्रदेश के हिस्से से 2,677 करोड़ रुपए कम आवंटित किए गए हैं. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस 20 जुलाई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है.

भोपाल

भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में जो 2019-2020 का बजट पेश किया था, उसमें मध्यप्रदेश के हिस्से से 2,677 करोड़ रुपए कम आवंटित किए गए हैं. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस 20 जुलाई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस समर्पित है.

20 जुलाई को MP कांग्रेस का बड़ा आंदोलन

एमपी कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार किसी तरह की कटौती सहन नहीं करेगी. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग का निराकरण नहीं किया गया, तो 20 जुलाई को होने वाला आंदोलन प्रदेश से निकलकर दिल्ली पहुंचेगा.

'किसी ने नहीं उठाई भेदभाव के खिलाफ आवाज'
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि प्रदेश सरकार के राजस्व के हिस्से के 27 सौ करोड़ केंद्र सरकार ने आम बजट में कम कर दिए हैं, जो विभिन्न योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार को मिलना चाहिए था. आश्चर्य इस बात पर है कि मध्य प्रदेश से चुने गए बीजेपी के 28 सांसदों में से एक ने भी प्रदेश के साथ हुए भेदभाव के विरुद्ध आवाज नहीं उठाई.

कांग्रेस का आरोप द्वेष पूर्ण व्यवहार कर रही बीजेपी
ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के साथ हुए भेदभाव को गंभीरता से लेते हुए इस तुगलकी फैसले के विरोध में प्रदेश में 20 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. धरना प्रदर्शन को प्रभावी बनाने के लिए जिला ब्लॉक अधिकारी, स्थानीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, मोर्चा संगठन विभागों के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के साथ राजनीतिक द्वेष पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.

भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में जो 2019-2020 का बजट पेश किया था, उसमें मध्यप्रदेश के हिस्से से 2,677 करोड़ रुपए कम आवंटित किए गए हैं. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस 20 जुलाई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस समर्पित है.

20 जुलाई को MP कांग्रेस का बड़ा आंदोलन

एमपी कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार किसी तरह की कटौती सहन नहीं करेगी. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग का निराकरण नहीं किया गया, तो 20 जुलाई को होने वाला आंदोलन प्रदेश से निकलकर दिल्ली पहुंचेगा.

'किसी ने नहीं उठाई भेदभाव के खिलाफ आवाज'
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि प्रदेश सरकार के राजस्व के हिस्से के 27 सौ करोड़ केंद्र सरकार ने आम बजट में कम कर दिए हैं, जो विभिन्न योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार को मिलना चाहिए था. आश्चर्य इस बात पर है कि मध्य प्रदेश से चुने गए बीजेपी के 28 सांसदों में से एक ने भी प्रदेश के साथ हुए भेदभाव के विरुद्ध आवाज नहीं उठाई.

कांग्रेस का आरोप द्वेष पूर्ण व्यवहार कर रही बीजेपी
ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के साथ हुए भेदभाव को गंभीरता से लेते हुए इस तुगलकी फैसले के विरोध में प्रदेश में 20 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. धरना प्रदर्शन को प्रभावी बनाने के लिए जिला ब्लॉक अधिकारी, स्थानीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, मोर्चा संगठन विभागों के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के साथ राजनीतिक द्वेष पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.

Intro:भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में जो 2019 2020 का बजट पेश किया था। उसमें मध्यप्रदेश के हिस्से से 2677 करोड़ रुपए कम आवंटित किए गए हैं। इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस आगामी 20 जुलाई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस समर्पित है और किसी तरह की कटौती सहन नहीं करेगी। अगर हमारी मांग का निराकरण नहीं किया गया, तो हमारा आंदोलन मध्य प्रदेश से निकलकर दिल्ली पहुंचेगा।


Body:इस मामले मे मप्र कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जारी हुए 2019- 2020 के बजट में मध्य प्रदेश राज्य के हिस्से में से 2677 करोड़ रुपए कम हुए हैं।आश्चर्य इस बात का है कि मध्य प्रदेश से चुने गए भाजपा के 28 सांसदों में से एक ने भी प्रदेश के साथ हुए भेदभाव के विरुद्ध अपनी आवाज नहीं उठाई। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के साथ हुए भेदभाव को गंभीरता से लेते हुए इस तुगलकी फैसले के विरोध में पूरे प्रदेश में 20 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस धरना प्रदर्शन को प्रभावी बनाने के लिए जिला ब्लॉक अधिकारी, स्थानीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, मोर्चा संगठन विभागों के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।


Conclusion:इस मामले में मध्य शप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि भाजपा और उनके नेताओं के द्वारा मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ राजनीतिक द्वेष पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व के हिस्से के 27 सौ करोड़ केंद्र सरकार ने आम बजट में कम कर दिए हैं।जो विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार को मिलना चाहिए था। उसके लिए भाजपा के नेताओं से भी हमने कहा है कि वह अपने सांसदों के माध्यम से अपील करें। क्योंकि प्रदेश की जनता ने प्रदेश के विकास के लिए उन्हें दिल्ली भेजा है। लेकिन भाजपा के नेता राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रत्येक जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगे। 20 जुलाई को हम आंदोलन कर हमारा 2700 करोड़ रुपए जो केंद्र सरकार ने रोक लिया है, जल्द से जल्द जारी करने की मांग करेंगे। नहीं तो हमारा आंदोलन दिल्ली तक पहुंचेगा। क्योंकि मध्य प्रदेश के विकास के मामले में हम किसी तरह की कटौती सहन नहीं करेंगे।
Last Updated : Jul 18, 2019, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.