ETV Bharat / state

शिव'राज' में माफिया राज! 'जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत' - Congress leader Ram Naresh Yadav

प्रदेश में अवैध शराब से मौत के मामले कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला किया है, कांग्रेस नेता रामनरेशन यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही एमपी में माफिया राज शुरू हो गया है. प्रदेश में जहरीली शराब पीने से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

Executive Chairman of Congress Ramnaresh Yadav
कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनरेशन यादव
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:00 AM IST

भोपाल। प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनरेशन यादव ने कहा कि जब शिवराज सत्ता में नहीं थे. तब नशा मुक्ति का ढिंढोरा पीटते थे. लेकिन सरकार में आते ही शराब का कारोबार जोर शोर से चलने लगा. अब जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. लेकिन इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

रामनरेशन यादव, कांग्रेस नेता
  • अवैध शराब पीने से 80 लोगों की मौत

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत हो चुकी है.अक्टूबर महीने में ही उज्जैन में 14 लोगों की मौत हुई थी, रतलाम में 10, छतरपुर में 4, मुरैना के मानपुर गांव में 28, भिंड में 7 मौतें और ग्वालियर में 2 मौतें हो चुकी हैं. सरकार और प्रशासन के गठजोड़ से शराब माफिया प्रदेश में हावी हैं. भाजपा नेता उमा भारती भी शराब बंदी की बात कहती हैं. शिवराज सिंह ने भी पिछले 15 माह में शराब बंदी को लेकर आंदोलन किए थे, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद शराब माफिया हावी हो गया है.

कोरोना को 'लॉक' करने की तैयारी! लॉकडाउन पर सीएम लेंगे फैसला

  • पुलिस के संरक्षण में बिक रही अवैध शराब

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह के राज में पुलिस और सत्त्ता के संरक्षण में बड़ी मात्रा में शराब का कारोबार किया जा रहा है. शराब माफिया थानों पर पैसा पहुंचा रहे हैं. वहीं पुलिस भी इन सबको संरक्षण दे रही है. कांग्रेस ने मांग की है कि शिवराज सरकार अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई करे. साथ ही नशा मुक्ति अभियान भी चलाने की बात कही.

भोपाल। प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनरेशन यादव ने कहा कि जब शिवराज सत्ता में नहीं थे. तब नशा मुक्ति का ढिंढोरा पीटते थे. लेकिन सरकार में आते ही शराब का कारोबार जोर शोर से चलने लगा. अब जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. लेकिन इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

रामनरेशन यादव, कांग्रेस नेता
  • अवैध शराब पीने से 80 लोगों की मौत

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत हो चुकी है.अक्टूबर महीने में ही उज्जैन में 14 लोगों की मौत हुई थी, रतलाम में 10, छतरपुर में 4, मुरैना के मानपुर गांव में 28, भिंड में 7 मौतें और ग्वालियर में 2 मौतें हो चुकी हैं. सरकार और प्रशासन के गठजोड़ से शराब माफिया प्रदेश में हावी हैं. भाजपा नेता उमा भारती भी शराब बंदी की बात कहती हैं. शिवराज सिंह ने भी पिछले 15 माह में शराब बंदी को लेकर आंदोलन किए थे, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद शराब माफिया हावी हो गया है.

कोरोना को 'लॉक' करने की तैयारी! लॉकडाउन पर सीएम लेंगे फैसला

  • पुलिस के संरक्षण में बिक रही अवैध शराब

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह के राज में पुलिस और सत्त्ता के संरक्षण में बड़ी मात्रा में शराब का कारोबार किया जा रहा है. शराब माफिया थानों पर पैसा पहुंचा रहे हैं. वहीं पुलिस भी इन सबको संरक्षण दे रही है. कांग्रेस ने मांग की है कि शिवराज सरकार अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई करे. साथ ही नशा मुक्ति अभियान भी चलाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.