भोपाल। राजधानी में लोगों को प्लॉट देने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने वाले भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय को बुधवार शाम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे अब जेल भेज दिया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 25 अगस्त को की जाएगी. भू -माफिया रमाकांत के खिलाफ अब तक 66 मामले दर्ज हो चुके हैं.
वहीं भू-माफिया रमाकांत की पत्नी अर्चना विजयवर्गीय के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन वह अभी फरार चल रही है, जिनकी तलाश जारी है. रमाकांत विजयवर्गीय के खिलाफ अभी भी लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं.
मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी के मुताबिक कुख्यात भू- माफिया रमाकान्त विजयवर्गीय द्वारा कई व्यक्तियों से भोपाल की एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में प्लॉट आवंटन करने और रजिस्ट्री करने के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी की गई है. साथ ही 138 लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.