भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर दिवाली के दूसरे दिन शहर की हवा जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. शनिवार को शहर का पॉल्युशन 100 से 150 एयर क्वालिटी इंडेक्स के बीच बना रहा. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतता गया पॉल्युशन भी बढ़ता गया रविवार को भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है जो काफी खतरनाक है.
दिवाली के दिन तक भोपाल की हवा काफी साफ थी. दिन भर एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 के आसपास रहा. लेकिन जैसे ही पटाखे फोड़ने का दौर शुरू हुआ उसके बाद हवा की सेहत बिगड़ती चली गई. आतिशबाजी देर रात तक हुई जिसके चलते रविवार सुबह से ही शहर की हवा काफी जहरीली हो गई. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया जो अत्यंत खराब माना जाता है. 300 के पार एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचना यानी आम इंसान को सांस लेने की तकलीफ वाली बीमारियां शुरू होने लगती है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स स्तर असर
- 0-50 अच्छा, कोई नुकसान नहीं
- 50 से 100 संतोषजनक, अस्थमा और सीओपीडी के मरीज को तकलीफ
- 101 से 200 मध्यम, फेफड़े अस्थमा और दिल के मरीजों को सांस में तकलीफ
- 201 से 300 खराब, प्रदूषण की चपेट मे आने वाले इंसानों को गंभीर बीमारियां हो सकती है
- 301 से 400 अत्यंत खराब, सांस लेने की तकलीफ वाली बीमारियां होती है
- 401 से 500 बहुत ज्यादा खराब, आम इंसान को भी सांस में तकलीफ शुरू हो जाती है