ETV Bharat / state

Bhopal Metro : अगले साल से मेट्रो का सफर कर सकेंगे भोपालवासी, एम्स से सुभाषनगर की लाइन पर काम तेज - एम्स से सुभाषनगर की लाइन पर काम तेज

भोपाल में अगले साल से लोग मेट्रो का सफर कर सकते हैं. मेट्रो के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. सबसे पहले एम्स से लेकर सुभाषनगर तक का सफर भोपाल के लोगों को मिलने की संभावना है. (Bhopalites travel by metro next year) (Work on line from AIIMS to Subhashnagar)

Metro initial phase 6 km AIIMS to Subhash Nagar
भोपाल में अगले साल से मेट्रो का सफर
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 6:41 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में 2023 तक शहर वासियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. शुरुआती दौर में 6 किलोमीटर एम्स से लेकर सुभाष नगर तक मेट्रो का काम कॉरपोरेशन को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. अभी एम्स से सुभाष नगर रेलवे ब्रिज के आगे तकरीबन 30 पिलर और 15 सेगमेंट का काम होना बाकी है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

पहले चरण का काम तेज : भोपाल में मेट्रो के पहले चरण में एम्स से सुभाष नगर तक बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसमें अभी तक 197 पिलर खड़े कर दिए गए हैं. 227 पिलर बनना अभी बाकी हैं. इसके अलावा 176 सेगमेंट डाले जा चुके है. इसके बाद रेलवे ट्रैक और फ्री स्प्रिंगलिंग का काम शुरू होना है.

Metro initial phase 6 km AIIMS to Subhash Nagar
भोपाल में अगले साल से मेट्रो का सफर

मेट्रो स्टेशन के लिए टेंडर जारी, जानें कहां से कहां तक होंगे स्टेशन

आठ स्टेशन करने होंगे तैयार : ऐसे में एम्स से सुभाष नगर बीच के पड़ने वाले मेट्रो के आठ स्टेशन बनाने का काम पूरा करना होगा. इसमें से चार का काम शुरू हो चुका है. एमपी नगर से लेकर साकेत नगर और एम्स की ओर स्टेशनों के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है. (Bhopalites travel by metro next year) (Work on line from AIIMS to Subhashnagar)

भोपाल। राजधानी भोपाल में 2023 तक शहर वासियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. शुरुआती दौर में 6 किलोमीटर एम्स से लेकर सुभाष नगर तक मेट्रो का काम कॉरपोरेशन को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. अभी एम्स से सुभाष नगर रेलवे ब्रिज के आगे तकरीबन 30 पिलर और 15 सेगमेंट का काम होना बाकी है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

पहले चरण का काम तेज : भोपाल में मेट्रो के पहले चरण में एम्स से सुभाष नगर तक बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसमें अभी तक 197 पिलर खड़े कर दिए गए हैं. 227 पिलर बनना अभी बाकी हैं. इसके अलावा 176 सेगमेंट डाले जा चुके है. इसके बाद रेलवे ट्रैक और फ्री स्प्रिंगलिंग का काम शुरू होना है.

Metro initial phase 6 km AIIMS to Subhash Nagar
भोपाल में अगले साल से मेट्रो का सफर

मेट्रो स्टेशन के लिए टेंडर जारी, जानें कहां से कहां तक होंगे स्टेशन

आठ स्टेशन करने होंगे तैयार : ऐसे में एम्स से सुभाष नगर बीच के पड़ने वाले मेट्रो के आठ स्टेशन बनाने का काम पूरा करना होगा. इसमें से चार का काम शुरू हो चुका है. एमपी नगर से लेकर साकेत नगर और एम्स की ओर स्टेशनों के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है. (Bhopalites travel by metro next year) (Work on line from AIIMS to Subhashnagar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.