ETV Bharat / state

Weather Report बारिश का अलर्ट नहीं, जल्द होगी मानसून की विदायी

मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी जिले के लिए बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया है. इससे लग रहा है कि जल्द ही प्रदेश से मानसून की विदायी होने वाली है. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आस-पास मौजूद है. जिसका असर मध्यप्रदेश में दिख सकता है. अगर ऐसा हुआ तो हवावों का रुख बदल सकता है. फिलहाल दो-तीन दिन तापमाम में वृद्धि की संभावना के बाद हवाओं में ठंडक अपना असर दिखाने लगेगी. (bhopal weather report) (bhopal weather update) (bhopal monsoon farewell soon) (bhopal no rain alert monsoon)

bhopal no rain alert monsoon
मध्यप्रदेश से जल्द होगी मानसून की विदायी
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 6:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवार्ती वेदर सिस्टम बना हुआ है. यह अगले 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा. इसके बाद यह अति कम दबाव क्षेत्र और फिर चक्रवाती तूफान में भी तब्दील हो सकता है. वही वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में मौजूद है. जिसके असर से मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख बदलने की संभावना है. (bhopal weather update) (metrological department) (bhopal monsoon farewell soon) (bhopal no rain alert monsoon)

जाने कैसे होगा मौसम का मिजाजः अभी 2 से 3 दिन तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. इसके बाद फिर से ठंड का तेज असर देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश में कितने जिले में बारिश बारिश होगी या नहीं होगी, इसकी चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि पिछले 24 घंटे में बैतूल और धार में बारिश दर्ज की गई. नया वेदर सिस्टम दक्षिण आंध्रप्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु केरल के तट के साथ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. इसका प्रभाव मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा और सिवनी के साथ ही छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है. वही 23 और 24 अक्टूबर के बाद शहडोल संभाग के साथ बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर में ठंड का असर देखने को मिल सकता है. (bhopal weather update) (bhopal no rain alert monsoon) (bhopal monsoon farewell soon)

भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवार्ती वेदर सिस्टम बना हुआ है. यह अगले 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा. इसके बाद यह अति कम दबाव क्षेत्र और फिर चक्रवाती तूफान में भी तब्दील हो सकता है. वही वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में मौजूद है. जिसके असर से मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख बदलने की संभावना है. (bhopal weather update) (metrological department) (bhopal monsoon farewell soon) (bhopal no rain alert monsoon)

जाने कैसे होगा मौसम का मिजाजः अभी 2 से 3 दिन तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. इसके बाद फिर से ठंड का तेज असर देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश में कितने जिले में बारिश बारिश होगी या नहीं होगी, इसकी चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि पिछले 24 घंटे में बैतूल और धार में बारिश दर्ज की गई. नया वेदर सिस्टम दक्षिण आंध्रप्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु केरल के तट के साथ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. इसका प्रभाव मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा और सिवनी के साथ ही छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है. वही 23 और 24 अक्टूबर के बाद शहडोल संभाग के साथ बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर में ठंड का असर देखने को मिल सकता है. (bhopal weather update) (bhopal no rain alert monsoon) (bhopal monsoon farewell soon)

Last Updated : Oct 19, 2022, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.