ETV Bharat / state

भोपाल में वॉल आर्ट फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ, 16 दिसंबर तक निशुल्क रहेगी प्रदर्शनी - भोपाल वॉल आर्ट फेस्टिवल

भोपाल में वॉलआर्ट फेस्टिवल के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. 22 नवंबर से 30 नवंबर तक इस फेस्टिवल का आयोजन हुआ था(Bhopal wall art festival exhibition). इसके बाद प्रदर्शनी सभी कला प्रेमियों के लिए 30 नवंबर से 16 दिसंबर तक निशुल्क खोल दिया गया है. फ्रांस से आए कलाकारों ने देश के 13 शहरों में 16 से अधिक प्रोजेक्ट में चित्रकारी की है.

bhopal wall art festival exhibition
भोपाल वॉल आर्ट फेस्टिवल की प्रदर्शनी का शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:08 PM IST

भोपाल। राजधानी में वॉल आर्ट फेस्टिवल का आयोजन हुआ था. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने एलियांस फ्रांसेस द भोपाल इंस्टिट्यूट में वॉल आर्ट फेस्टिवल की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था(Bhopal wall art festival exhibition). इस दौरान उन्होंने कहा कि, वॉल आर्ट फेस्टिवल भारतीय कलाकारों और फ्रांस के कलाकारों को करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. फ्रेंच चित्रकारों द्वारा बनाए गए पोस्टर दोनों देश की संस्कृतियों को जोड़ने का काम करेंगे. प्रदर्शनी पर्यटकों के लिए 16 दिसबंर तक खुली रहेगी.

bhopal wall art festival exhibition
भोपाल वॉल आर्ट फेस्टिवल

भोपाल में वॉल आर्ट फेस्टिवल: भोपाल में 22 नवंबर से 30 नवंबर तक एलायंस फ्रांसेज द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड, संस्कृति विभाग और गैर सरकारी संगठन एकलव्य के सहयोग से फेस्टिवल आयोजित किया गया था. फेस्टिवल के समापन अवसर पर फ्रांस के कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक एलायंस फ्रांसेज द भोपाल इंस्टिट्यूट की गैलरी में देखी जा सकती है. फ्रांसिसी कलाकार पॉयस और ओलिविया डी बोना ने रवींद्र भवन की नई इमारत और नीति एकलव्य फाउंडेशन की दीवारों पर पेंटिंग की है.

wall art festival organize in bhopal
भोपाल वॉल आर्ट फेस्टिवल की प्रदर्शनी का शुभारंभ

दिव्यांग आयुष ने पैरों से बनाई राधा-कृष्ण की पेंटिंग, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान

वॉल आर्ट प्रदर्शनी में कई तरह के चित्र शामिल: वॉल आर्ट फेस्टिवल के दौरान फ्रांसिसी कलाकारों द्वारा प्रदर्शित चित्रों से प्रभावित होकर शिव शेखर शुक्ला भी अपने आप को रोक नहीं पाए और कैनवास रूपी दीवार पर चित्रकारी करने लगे. इस अवसर पर कई फ्रांसीसी वॉल आर्टिस्ट समेत भारतीय कलाकार और कला प्रेमी उपस्थित रहे(wall art festival organize in Bhopal). शिव शेखर शुक्ला ने इस मौके पर कहा, फ्रेंच एंबेसी के साथ हुए एमओयू के तहत इस तरह के सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे. इसके पूर्व भी पेरिस में एक सांस्कृतिक संध्या के दौरान मध्यप्रदेश की संस्कृति और खान-पान को फ्रांस के लोगों के बीच प्रदर्शित किया गया था, जिसे फ्रांस के लोगों द्वारा सराहा गया था.

भोपाल। राजधानी में वॉल आर्ट फेस्टिवल का आयोजन हुआ था. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने एलियांस फ्रांसेस द भोपाल इंस्टिट्यूट में वॉल आर्ट फेस्टिवल की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था(Bhopal wall art festival exhibition). इस दौरान उन्होंने कहा कि, वॉल आर्ट फेस्टिवल भारतीय कलाकारों और फ्रांस के कलाकारों को करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. फ्रेंच चित्रकारों द्वारा बनाए गए पोस्टर दोनों देश की संस्कृतियों को जोड़ने का काम करेंगे. प्रदर्शनी पर्यटकों के लिए 16 दिसबंर तक खुली रहेगी.

bhopal wall art festival exhibition
भोपाल वॉल आर्ट फेस्टिवल

भोपाल में वॉल आर्ट फेस्टिवल: भोपाल में 22 नवंबर से 30 नवंबर तक एलायंस फ्रांसेज द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड, संस्कृति विभाग और गैर सरकारी संगठन एकलव्य के सहयोग से फेस्टिवल आयोजित किया गया था. फेस्टिवल के समापन अवसर पर फ्रांस के कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक एलायंस फ्रांसेज द भोपाल इंस्टिट्यूट की गैलरी में देखी जा सकती है. फ्रांसिसी कलाकार पॉयस और ओलिविया डी बोना ने रवींद्र भवन की नई इमारत और नीति एकलव्य फाउंडेशन की दीवारों पर पेंटिंग की है.

wall art festival organize in bhopal
भोपाल वॉल आर्ट फेस्टिवल की प्रदर्शनी का शुभारंभ

दिव्यांग आयुष ने पैरों से बनाई राधा-कृष्ण की पेंटिंग, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान

वॉल आर्ट प्रदर्शनी में कई तरह के चित्र शामिल: वॉल आर्ट फेस्टिवल के दौरान फ्रांसिसी कलाकारों द्वारा प्रदर्शित चित्रों से प्रभावित होकर शिव शेखर शुक्ला भी अपने आप को रोक नहीं पाए और कैनवास रूपी दीवार पर चित्रकारी करने लगे. इस अवसर पर कई फ्रांसीसी वॉल आर्टिस्ट समेत भारतीय कलाकार और कला प्रेमी उपस्थित रहे(wall art festival organize in Bhopal). शिव शेखर शुक्ला ने इस मौके पर कहा, फ्रेंच एंबेसी के साथ हुए एमओयू के तहत इस तरह के सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे. इसके पूर्व भी पेरिस में एक सांस्कृतिक संध्या के दौरान मध्यप्रदेश की संस्कृति और खान-पान को फ्रांस के लोगों के बीच प्रदर्शित किया गया था, जिसे फ्रांस के लोगों द्वारा सराहा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.