भोपाल। भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती फिर आक्रामक तेवर में हैं. शराबबंदी मुहिम चला रही उमा भारती सोमवार रात को राजधानी के अयोध्या बायपास पर एक शराब दुकान पर पहुंचीं. वहां हंगामा करते हुए उमा भारती ने शराब ठेकेदार को घेरा. इस दौरान उमाभारती ठेकेदार को लेकर हनुमान मंदिर में कसम खिलाने लगी. उमा भारती ने ठेकेदार से कहा कि कसम खाओ कि अब शराब नहीं बेचोगे तो ठेकेदार गिड़गड़ाने लगा.
उमा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं : उमा भारती के हंगामे के सामने ठेकेदार ने कसम तो नहीं खाई, वह गरीबों को कुछ अनाज देने पर राजी हो गया. लेकिन दुकान बंद करने को राजी नहीं हुआ. बता दें कि उमा भारती के तेवर एक बार फिर सख्त दिखाई दे रहे हैं. उमाभारती ने दुकान के मैनेजर से कहा कि शराबबंदी के आंदोलन में सहयोग करें. इस दौरान उमा भारती के साथ उनके समर्थक और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.
अहाते में तोड़फोड़ : उमाभारती के साथ के लोगों ने अहाते के लिए बनाए गए अस्थाई बाउंड्री को तोड़ दिया. लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए शराब की दुकान बंद करा दी. उमा भारती ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे शराबबंदी के जागरूकता अभियान की तारीफ की लेकिन तीसरी बार फिर उनका गुस्सा शराब की दुकान पर फूट पड़ा. (Uma Bhart hungama) (Uma Bharti again furious) (Hungama at liquor shop) (Hungama todfod at liquor shop) (Uma Bharti liquor ban)