भोपाल। स्टील, निर्माण जैसे कई सेक्टरों में काम करने वाले शहर के बड़े व्यवसायी बंसल ग्रुप पर आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई की है. आयकर की टीम ने सुबह करीबन 6 बजे ग्रुप के 40 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की. आयकर की कार्रवाई को लेकर किसी को भनक न लगे, इसलिए टीम गाड़ियों पर रश्मि और अरविंद की सगाई के स्टीकर लगाकर पहुंची थी, आयकर की टीम भोपाल, इंदौर सहित ग्रुप आवासों, ऑफिस और मंडीदीप की फैक्ट्री पर भी पहुंची. (Tax irregularities in bansal group)
गाड़ियों में सगाई का स्टीकर लगाकर पहुंची टीमः आयकर की टीम सूर्य निकलने के पहले ही ठिकानों के बाहर पहुंच गई थी. बताया जाता है कि जैसे ही सुबह के 6 बजे टीम ने दरवाजे खटखटाए, इतने बड़े दलबल को देख ग्रुप के पदाधिकायिरयों के होश उड़ गए. इसके बाद टीम ने कार्रवाई स्थलों पर किसी के भी अंदर से बाहर जाने पर रोक लगा दी. बताया जा रहा है कि कार्रवाई की भनक किसी को न लगे, इसके लिए आयकर विभाग की सभी गाड़ियों पर रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगा रखे थे. (Team putting engagement stickers on vehicles)
कई सेक्टरों में काम कर रहा ग्रुपः बंसल ग्रुप निर्माण, एजुकेशन, सहित कई सेक्टरों में काम कर रहा है. हाल में ही बंसल ग्रुप को करीब ढाई करोड़ का ठेका भोपाल के कोलार रोड का मिला है. इसके पहले ग्रुप ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट का काम भी किया है. इसके लोकार्पण के बाद ही इसका नाम बदलकर रानी कमलापति किया गया था. इसके अलावा स्टील, शिक्षा, निर्माण जैसे कई क्षेत्रों में ग्रुप काम कर रहा है. हालांकि आयकर के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को बड़ी टैक्स चोरी की सूचना मिली है. जिसके बाद यह सर्वे की कार्रवाई की जा रही है. (IT team reached information of tax irregularities)