भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में सुल्तानिया अस्पताल की शिफ्टिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार से गर्भवती महिलाओं के लिए इस नए अस्पताल में एडमिशन शुरू हो जायेंगे. अस्पताल में ओपीडी सेवा एवं इमरजेंसी सेवा की शुरुआत 12 सितंबर से हो चुकी है. बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद रविवार को इस नए अस्पताल में पहली डिलीवरी सफलतापूर्वक की गई.
पहली डिलीवरी हुई : गोविंदपुरा में रहने वाले हरगोविंद मेहरा की पत्नी चंद्रवती मेहरा का इलाज सुल्तानिया अस्पताल में चल रहा था. हरगोविंद ने बताया कि 2 दिन पहले जब वह सुल्तानिया रूटीन चेकअप के लिए गए थे, तब डॉक्टरों ने कहा था कि हमीदिया की नई बिल्डिंग में अस्पताल शिफ्ट हो गया है, ऐसे में ये हमीदिया में शनिवार को चेकअप कराने गए. फिर रविवार को सुबह इनकी पत्नी को दर्द शुरू हुआ तो दोपहर में इन्होंने हमीदिया की नई बिल्डिंग में पत्नी को एडमिट कराया और शाम को इनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया.
Bhopal Sultania Shifting सुल्तानिया का नया ठिकाना हमीदिया का B ब्लॉक
अस्पताल स्टाफ की सराहना : हरगोविंद बताते हैं कि उनका ये दूसरा बेटा है. इसके पहले उनका 18 माह का बेटा है. हरगोविंद फेब्रिकेशन का काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी हाउसवाइफ है. फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. हरगोविंद कहते हैं कि उनको इस दौरान अस्पताल के स्टाफ का भी काफी सहयोग मिला. इधर गायकोनोलॉय विभाग की एचओडी अरुणा कुमार ने बताया कि शनिवार को चंद्रवती रूटीन चेकअप के लिए आई थी, उसको सोमवार को फिर बुलाया गया था लेकिन रविवार को उसको दर्द हुए. उसको एडमिट किया गया. इसके बाद उसने बेटे को जन्म दिया. Bhopal Sultania Hospital, Sultania Hospital new building, of Hamidia hospital new building, Admission pregnant women starts