भोपाल। राजधानी भोपाल में आज एक दुखद घटना घटित हुई है. जिसमें आज सुबह जहांगीराबाद के खटलापुरा में चाचा ने 6 साल के भतीजे की हत्या की उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. चाचा पहले भतीजे को स्कूल से छुट्टी कराकर खटलापुरा ले गया. जहां वारदात को अंदाम दिया. इस पूरे मामले में नगर निगम फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने शव बरामद किए, बच्चा स्कूल यूनिफार्म में था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस घटना की वजह की जानकारी जुटा रही है.
पहले भतीजे को मारा फिर की आत्महत्या: भोपाल के जहांगीराबाद थाने के थाना पर प्रभारी अजय तिवारी में बताया कि ''थाना क्षेत्र के खटलापुरा मंदिर के आगे पुराने किले नुमा एक जगह है, जो कि पहले से ही सुसाइड पॉइंट के नाम से जानी जाती है. आज चाचा ने पहले भतीजे की हत्या की फिर खुद ने आत्महत्या कर ली. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और नगर निगम को दी. जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और दोनों के शवों को बरामद किया. पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर दोनों शवों को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.''
चाचा का मानसिक संतुलन सही नहीं: जहांगीराबाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र चिकलोद रोड पर स्थितिताज किराना के पास रहने वाले मोहम्मद केसर (चाचा) और मोहम्मद अहमद (भतीजा, जिसकी उम्र अभी केवल 6 साल की थी) काफी समय से परिवार के साथ वहां रहते थे. बताया जा रहा है कि चाचा का मानसिक संतुलन सही नहीं था. जिस वजह से उसको एक माह पूर्व घर से भगा दिया था. घर से निकाले जाने के बाद एक माह से अपनी बीबी और बच्चों के साथ अपने ससुराल में रह रहा था.
भतीजे की स्कूल से छुट्टी कराकर अपने साथ ले गया चाचा: आज गुरुवार को उसका भतीजा जो कि स्कूल गया हुआ था. इसी दौरान चाचा अपने भतीजे को स्कूल से लेकर खटलापुरा स्थित सुसाइड पॉइंट पहुंचा और उसकी हत्या कर दी, इसके बाद खुद ने आत्महत्या कर ली. चाचा ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि ''पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. लेकिन अभी परिजनों की स्थति बयान लेने लायक नहीं है. इस पूरे मामले में पुलिस जल्द ही परिजनों से बात कर घटना की सही जानकारी जुटा पाएगी.''