भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक परिवार में घरेलू विवाद के बाद महिला का थाने जाना महिला के लिए एक बड़े दुख का कारण बन गया. दरअसल महिला अभी थाने जाकर बैठी ही थी और उसके थाने पहुंचने के 15 मिनट के अंदर ही उसके पति ने सुसाइड कर लिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी भी इस पूरे मामले में कुछ समझ पाते या कुछ कर पाते उसके पहले बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस न तो महिला की कोई मदद कर पाई और ना ही उसकी व्यथा सुन पाई. क्योंकि घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ करने या कहने का मौका ही नहीं मिला.
पति ने किया सुसाइड: गार्डन थाने के थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि " देर शाम एक महिला अपने जीजा और एक अन्य व्यक्ति के साथ थाने आई थी. थाने में आने के बाद वो थाना प्रभारी को अपनी पीड़ा बता रही थी. उसकी शादी को 2 साल हुए हैं और उसका एक बेटा है और उसके ससुराल पक्ष सास, ससुर और उसके पति से उसका घरेलू विवाद हुआ. जिसमें उन्होंने उसे मारा और सीढ़ियों से धक्का दे दिया. जिसकी वजह से उसे काफी चोटें आई हैं. महिला इसके पहले कुछ बोल पाती. इतने में उसकी सास दौड़ती हुई थाने में आई. उसने बताया कि उसके पति ने सुसाइड कर लिया है. पड़ोसी मिलकर उसे अस्पताल की ओर लेकर भागे हैं. यह सुनते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उसके घर की ओर दौड़ लगाई. उसके बाद वह तक वह लोग भोपाल जिला चिकित्सालय पहुंचे, तब तक चिकित्सकों ने महिला के पति को मृत घोषित कर दिया. वह एक निजी बैंक में काम करता था. हम किसी प्रकार की काउंसलिंग या चर्चा एवं मध्यस्थता कर पाते उसके पहले ही यह घटना घटित हो गई. फिलहाल पुलिस मामला पंजीबद्ध कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है."