ETV Bharat / state

Bhopal : करंट लगने से झुलसे छात्र की इलाज के दौरान मौत, पीड़ित परिजनों ने लगाए आरोप

राजधानी भोपाल में नौवीं कक्षा के छात्र की करंट लगने से मौत (Student scorched electrocution dies) हो गई है. दरअसल, छात्र जन्मदिन का बोर्ड लगाते समय 3 नवंबर को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था. उसका भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

Student scorched electrocution dies
करंट लगने से झुलसे छात्र की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 5:55 PM IST

भोपाल। जिले के बैरसिया रोड़ स्थित बायपास पर जन्मदिन का बोर्ड लगा रहे 17 वर्षीय किशोर सचिन यादव पिता रामचरण यादव को अनिकेतन चौकसे को घर से बुलाकर लेकर गया. जन्मदिन का बोर्ड लगवाने ऊपर चढ़ाया. जहां बोर्ड लगवाया जा रहा था, उसके ऊपर 35 केवी की लाइन के तार निकले थे. बोर्ड लगाते समय सचिन तार में दौड़ रहे तेज़ करंट की चपेट में आ गया. उसे घायल अवस्था में चिरायु अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया.

7 साल की मासूम की करंट लगने से मौत, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

अस्पताल में दम तोड़ा : इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. मंगलवार रात्रि में उपचार के दौरान सचिन ने दम तोड़ दिया. गांधी नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांधीनगर थाने के उपनिरीक्षक उमेश यादव ने बताया कि सचिन तीन भाई बहन में सबसे छोटा था. परिजनों ने चौकसे पर आरोप लगाया कि घटना के तीन घंटे तक हमें कोई सूचना तक नहीं दी गई और बगैर बताये हमारे बेटे को ले गए थे.

भोपाल। जिले के बैरसिया रोड़ स्थित बायपास पर जन्मदिन का बोर्ड लगा रहे 17 वर्षीय किशोर सचिन यादव पिता रामचरण यादव को अनिकेतन चौकसे को घर से बुलाकर लेकर गया. जन्मदिन का बोर्ड लगवाने ऊपर चढ़ाया. जहां बोर्ड लगवाया जा रहा था, उसके ऊपर 35 केवी की लाइन के तार निकले थे. बोर्ड लगाते समय सचिन तार में दौड़ रहे तेज़ करंट की चपेट में आ गया. उसे घायल अवस्था में चिरायु अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया.

7 साल की मासूम की करंट लगने से मौत, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

अस्पताल में दम तोड़ा : इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. मंगलवार रात्रि में उपचार के दौरान सचिन ने दम तोड़ दिया. गांधी नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांधीनगर थाने के उपनिरीक्षक उमेश यादव ने बताया कि सचिन तीन भाई बहन में सबसे छोटा था. परिजनों ने चौकसे पर आरोप लगाया कि घटना के तीन घंटे तक हमें कोई सूचना तक नहीं दी गई और बगैर बताये हमारे बेटे को ले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.