भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है. दो दिन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. कई स्थानों पर सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं. राजधानी भोपाल में भी हल्की बारिश हुई. ऐसे में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को सुबह 9 से पहले स्कूल नहीं बुलाया जा सकता. Bhopal School timings changed
सभी स्कूलों पर लागू होगा आदेश : बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार 2 दिन से बारिश हो रही है. ऐसे में तापमान में भी दिन और रात दोनों समय गिरावट दर्ज की जा रही है. खासकर शाम और सुबह के समय तेज ठंड का असर देखने को मिल रहा है. इसी मौसम को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के आदेश के अनुसार भोपाल में शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विधार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक समस्त शैक्षणिक संस्थाएं प्रातः 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगी. Bhopal School timings changed
ALSO READ: |
स्कूलों ने एक घंटा बढ़ाया था टाइम : राजधानी भोपाल में सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान में कमी देखी गई है. इसको देखते हुए भोपाल के कई स्कूलों ने अपने समय में परिवर्तन किया है. मौसम के मिजाज को देखते हुए अधिकांश स्कूलों ने प्रातः 7 बजे की जगह बच्चों को 1 घंटे देरी से 8 बजे से बुलाया था. अब जिला प्रशासन ने इसे एक घंटा और बढ़ाया है. गौरतलब है कि बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए घर से कम से कम एक घंटा पहले निकलना पड़ता है. क्योंकि स्कूल बस बच्चों को राउंड लगाकर लेकर आती हैं. Bhopal School timings changed