भोपाल। प्रदेश की लड़कियां खेलों से अपनी अलग पहचान बना रही हैं और देश-विदेश में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने परिवार के साथ-साथ अपने जिले व प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं. भोपाल की रूषा तम्बत निरंतर अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अब विश्व रैंकिंग (क्रेडिट कैटेगरी) में 33वें स्थान पर पहुंच गई हैं. रुषा कहती हैं कि विश्व चैंपियनशिप में कराटे में पदक लाना और देश का नाम रोशन करना उनका सपना है. उनकी कोशिश है कि इस खेल में भारत के लिए वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक लेकर आएं.
रूषा का कैरियर: रूषा ने बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था. जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक हासिल किया. इसके अलावा रूषा तुर्की में आयोजित वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में और उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशियन कराटे चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं. हाल ही में रूषा ने यूएई में हुए K1 कराटे यूथ लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5वें स्थान पर रहीं जबकी वर्ल्ड कराटे फेडरेशन ने रैंकिंग अपडेट की तो रुषा ने विश्व में 33वें स्थान पर अपनी जगह सुनक्षित कर ली है.
Also Read |
15 साल की रुषा भोपाल के आर्मी पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा हैं और अपने कोच कार्तिकेय दुबे के अंडर में ट्रेनिंग प्राप्त कर रही हैं. कार्तिकेय बताते हैं कि शुरुआत से ही रुषा खेल के प्रति समर्पित रही हैं. वह फाइट में इतनी फास्ट है कि आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी जबकि उनका खेलने का एक अलग स्टाइल है जिस वजह से वह इस मुकाम पर पहुंची हैं.