ETV Bharat / state

भोपाल में तेज रफ्तार का कहर! ब्रेकर से उछलकर फुटपाथ पर चढ़ी कार, दो युवकों की मौके पर मौत - भोपाल में कार हादसे में 2 की मौत

Bhopal Road Accident: भोपाल में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शिवाजी नगर चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ब्रेकर से उछलकर फुटपाथ पर चढ़ गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. बता दें कि चारों युवक घूमने के लिए नसरुल्लागंज से भोपाल आए थे.

Car climbed on footpath in Bhopal
भोपाल में तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 1:23 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार ब्रेकर से उछलने के बाद अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई. इस पूरी घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

नसरुल्लागंज से भोपाल घूमने आए थे युवक: राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर चौराहे पर एक सड़क दुर्घटना में नसरुल्लागंज से भोपाल घूमने आए चार युवकों में से दो युवकों की मौत हो हो गई, जबकि दो का इलाज अभी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चल रहा है. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. थाना महाराणा प्रताप नगर के उपरीक्षक सुनील ने बताया कि ''नसरुल्लागंज के रहने वाले ''विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह अपने दोस्तों के साथ भोपाल आए थे. देर रात वह जब न्यू मार्केट से बोर्ड ऑफिस की तरफ जा रहे थे तब शिवाजी प्रतिमा के पास उनकी तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और वहां दीवार से टकरा गई.''

Also Read:

दो युवकों की दर्दनाक मौत: सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पास के ही जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए चारों को भेजा था. जहां डॉक्टरों ने विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनके साथ आए उनके दो दोस्तों को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. बता दें कि शिवाजी नगर चौराहे पर बनाए गए यह स्पीड ब्रेकर शुरू से ही सवालों के घेरे में हैं. इन ब्रेकरों पर पहले भी कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार ब्रेकर से उछलने के बाद अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई. इस पूरी घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

नसरुल्लागंज से भोपाल घूमने आए थे युवक: राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर चौराहे पर एक सड़क दुर्घटना में नसरुल्लागंज से भोपाल घूमने आए चार युवकों में से दो युवकों की मौत हो हो गई, जबकि दो का इलाज अभी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चल रहा है. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. थाना महाराणा प्रताप नगर के उपरीक्षक सुनील ने बताया कि ''नसरुल्लागंज के रहने वाले ''विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह अपने दोस्तों के साथ भोपाल आए थे. देर रात वह जब न्यू मार्केट से बोर्ड ऑफिस की तरफ जा रहे थे तब शिवाजी प्रतिमा के पास उनकी तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और वहां दीवार से टकरा गई.''

Also Read:

दो युवकों की दर्दनाक मौत: सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पास के ही जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए चारों को भेजा था. जहां डॉक्टरों ने विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनके साथ आए उनके दो दोस्तों को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. बता दें कि शिवाजी नगर चौराहे पर बनाए गए यह स्पीड ब्रेकर शुरू से ही सवालों के घेरे में हैं. इन ब्रेकरों पर पहले भी कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.