भोपाल। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार तड़के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के 84 वर्षीय रिटायर्ड प्रोफेसर के घर में लुटेरा घुस गया. वारदात थाना चूनाभट्टी क्षेत्र में स्थित मकान में हुई. तड़के साढ़े 4 बजे एक बदमाश घर में घुस गया और उसने वृद्ध प्रोफेसर को लूटपाट को रोकने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. रिटायर्ड प्रोफेसर इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को सुबह 10 बजे बंसल अस्पताल से मिली.
सुबह साढ़े 4 बजे की वारदात : इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरे के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. चूनाभट्टी थाना प्रभारी भूपेन्द्र कौल सिंधू ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाले मैनिट के रिटायर्ड प्रोफेसर एससी गर्ग चूना भट्टी स्थित परसपर कॉलोनी में रहते हैं. वह रोज की तरह गुरुवार तड़के लगभग साढ़े 4 बजे उठे. वह घर के पिछले हिस्से में बने किचन में पहुंचे. इसके बाद घर के पीछे का दरवाजा खोला. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला वहां पहले से ही छिपकर बैठे एक बदमाश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सीने में चाकू से हमला : आरोपी ने उनके हाथ और सीने में चाकू से वार किया. इसके बाद बाउंड्री से कूदकर वह पड़ोसी के घर में कूद गया. वहां से वह फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल गर्ग ने शोर मचाकर बेटे और बहू को उठाया. उनके चिल्लाने आवाज सुनकर उनके पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए. पड़ोसियों की मदद से उन्हें तत्काल बंसल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.